कश्मीर की भावनाओं के विपरीत है भाजपा की नीति, तत्काल हो विधानसभा चुनाव : खड़गे

भाजपा की नीति कश्मीरियत का सम्मान नहीं करती है

कश्मीर की भावनाओं के विपरीत है भाजपा की नीति, तत्काल हो विधानसभा चुनाव : खड़गे

मोदी सरकार ने दावा किया था कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से एकीकृत करने, क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और आतंकवाद तथा अलगाववाद को रोकने में मदद मिलेगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीतियों को जम्मू- कश्मीर तथा लद्दाख के लोगों के खिलाफ बताते हुए जम्मू-कश्मीर में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर भाजपा की नीति कश्मीरियत का सम्मान नहीं करती है। मोदी सरकार ने दावा किया था कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से एकीकृत करने, क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और आतंकवाद तथा अलगाववाद को रोकने में मदद मिलेगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों का विवरण देते हुए कहा कि 2019 के बाद से 683 घातक आतंकी हमले हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 258 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद से अब तक राज्य के जम्मू क्षेत्र में 25 आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें 15 सैनिक शहीद हो गये और 27 घायल हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याएँ एक आदर्श बन गई हैं।
कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कश्मीर सरकार के 65 प्रतिशत विभागों में कई पद खाली हैं, लेकिन 2019 से कोई भर्ती नहीं हुई है और राज्य में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है, जिसमें चिंताजनक रूप से 18.3 प्रतिशत युवा बेरोजगारी दर है। साल 2021 में नई औद्योगिक नीति लागू होने के बावजूद महज तीन प्रतिशत निवेश ही जमीन पर उतर पाया है। कमाल यह है कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज 2015 के तहत 40 प्रतिशत परियोजनाएं लंबित हैं।

खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग सामान्य स्थिति के लिए तरस रहे हैं और वहां के लोगों ने अपनी यह पीड़ा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समक्ष व्यक्त की थी। हम मांग करते हैं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार वहां चुनाव कराए जाएं, ताकि लोग अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकें, संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित कर सकें। कांग्रेस इन क्षेत्रों के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।

 

Read More कर्नाटक में बच्चों के लिए लागू होगा सुरक्षा हार्नेस, नियमों का पालन नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

Tags: kharge

Post Comment

Comment List

Latest News

यह नया कश्मीर, अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवारों से मुक्ति दिलाना मेरा मिशन : मोदी  यह नया कश्मीर, अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवारों से मुक्ति दिलाना मेरा मिशन : मोदी 
पहली बार आतंकवाद की छाया के बिना चुनाव हुए। यह वास्तव में गर्व का क्षण था कि कल इतनी बड़ी...
गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़
बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी
करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री