मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 : वेलकम सेरेमनी व सैश सेरेमनी का हुआ आगाज़
20 कंट्री पहुंची चौमूं पैलेस, 12 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले
फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर व कार्यक्रम के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि 12 अगस्त को ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित चौमूं पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
जयपुर। मिस ओशियन वर्ल्ड के फिनाले वीक का आयोजन जयपुर में हुआ। फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर व कार्यक्रम के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि 12 अगस्त को ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित चौमूं पैलेस में आयोजित किया जाएगा। पहले दिन के आयोजन में
20 कंट्रीज की सैश सेरेमनी व वेलकम सेरेमनी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कल के आयोजनों में जयपुर टुअर द्वारा जयपुर के मॉन्यूमेंट्स, कल्चर, हेरिटेज, खान पान से अवगत कराया जाएगा।
ये कंट्री पहुंची जयपुर
यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, इंडोनेशिया, इटली, साउथ सूडान, हंगरी, बुल्गारिया, जांबिया, लातविया, रिपब्लिक ऑफ़ क्रीमिया, उज़्बेकिस्तान, इंडिया, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, तंजानिया, साउथ अफ्रीका इत्यादि रही। मिस ओशियन वर्ल्ड 2023 की विनर यूके की लौरा एड्रेसन भी जयपुर पहुंची भी जयपुर पहुंची।
गौरतलब है कि मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 का आयोजन टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज एक्टिविटीज के तहत कार्यक्रम का आयोजन जयपुर स्थित पैलेस चौमूं पैलेस में आयोजित किया जा रहा हैं।
Comment List