राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम का मुहूर्त संपन्न, शॉट फिल्माया

राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम का मुहूर्त संपन्न, शॉट फिल्माया

फिल्म निर्माता एनके मित्तल और के आर मीणा ने बताया कि फिल्म कृष्ण भक्ति पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक मंजूर अली और लेखक संतोष है।

जयपुर। राजस्थानी फिल्म म्हारो श्याम का मुहूर्त जयपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक शॉट फिल्माया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि संयुक्त आयुक्त एस.एन धौलपुरिया, साहित्यकार फारुख आफरीदी और उपमहापौर हेरिटेज असलम फारुखी थे। फिल्म निर्माता एनके मित्तल और के आर मीणा ने बताया कि फिल्म कृष्ण भक्ति पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक मंजूर अली और लेखक संतोष है।

Post Comment

Comment List