ज्वैलर की दुनिया में लैब ग्रोन हीरों की बढ़ती मांग: राजू मंगोड़ीवाला

ज्वैलर की दुनिया में लैब ग्रोन हीरों की बढ़ती मांग: राजू मंगोड़ीवाला

मुंबई के बॉम्बे एक्ज़िबिशन सेंटर में 9 अगस्त से इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (IIJS प्रीमियर 2024) के 40वें संस्करण का आयोजन किया गया।

जयपुर। मुंबई के बॉम्बे एक्ज़िबिशन सेंटर में 9 अगस्त से इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (IIJS प्रीमियर 2024) के 40वें संस्करण का आयोजन किया गया, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रत्न और आभूषण B2B शो माना जाता है। इस शो में विश्वभर के व्यापारी ज्वैलरी की खरीद-फरोख्त करते हैं। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और इस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस शो में जयपुर के ज्वैलरों की बड़ी भूमिका रही।

राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आने वाला समय लैब ग्रोन डायमंड का होगा। "हर घर डायमंड" की मुहिम अब पूरे देश में फैल गई है, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े लैब ग्रोन मैन्युफैक्चरर्स, ग्रीन लैब ज्वैल्स के मालिक संकित पटेल और विपुल पटेल ने बताया कि अब हिंदुस्तान में भी लोग तेज़ी से लैब ग्रोन डायमंड खरीदने लगे हैं। बड़े घरानों के लोगों ने भी लैब ग्रोन CVD डायमंड की खरीददारी शुरू कर दी है और इसमें अपना विश्वास मज़बूत किया है।

आने वाले समय में इसका मार्केट बढ़ोतरी की ओर रहेगा, क्योंकि अब आम जनता की पहुँच में भी ये शॉ लेटर्स आ चुके हैं। आम आदमी भी अब एक कैरेट या दो कैरेट के डायमंड आसानी से पहन सकेंगे, क्योंकि ये रियल डायमंड की कीमत का केवल 10 प्रतिशत लागत में उपलब्ध हो जाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका