सर्व हिन्दू समाज की आज परकोटे में जनाक्रोश रैली, बाजार बंद रहेंगे
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार मामला
जनाक्रोश रैली का फैसला राजपूत सभा भवन में सर्व हिन्दू समाज की हुई बैठक में लिया गया, जिसमें साधु संत सहित आरएसएस, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को जयपुर शहर परकोटे में सर्व हिन्दू समाज की ओर से जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस दौरान परकोटे के बाजार बंद रहेंगे। व्यापारिक संगठनों ने रैली का समर्थन करते हुए इस दौरान प्रतिष्ठान बंद रखने की सहमति दी है। रैली सुबह 11 बजे न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान से सांगानेर गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचेगी। जनाक्रोश रैली का फैसला राजपूत सभा भवन में सर्व हिन्दू समाज की हुई बैठक में लिया गया, जिसमें साधु संत सहित आरएसएस, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला मैदान में प्रमुख लोगों का भाषण भी होगा। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा।
सांगानेर स्टेडियम में सभा
सांगानेर के स्टेडियम में भी आक्रोश प्रदर्शन होगा। इसके बाद संयुक्त राष्ट संघ की मामले में चुप्पी के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बह्मपुरी में पूर्व गायत्री शक्तिपीठ और मानवरोवर में श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में सुबह सात बजे हिन्दुओं के शौर्य जगाने के लिए विशेष हवन होगा। गोविन्ददेवी जी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन होगा। गलता पीठ में तर्पण का कार्यक्रम होगा। इस्कॉन टेंपल और कृष्ण बलराम मंदिर में राम कृष्ण नाम संकीर्तन होगा।
Comment List