भारत की एकता का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस, पड़ोसी देश के हालात से हमें सजग होने की आवश्यकता : राठौड़

भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है

भारत की एकता का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस, पड़ोसी देश के हालात से हमें सजग होने की आवश्यकता : राठौड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार चहुमुंखी विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है। केंद्र के साथ राज्य सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश कर मिसाल कायम की है।

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है। भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार चहुमुंखी विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है। केंद्र के साथ राज्य सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश कर मिसाल कायम की है। ऐसे में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को केंद्रीय योजनाओं के साथ राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। विकसित भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों की इस श्रृंखला को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। 

राठौड़ ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश में हालात से हमें भी सजग होने की आवश्यकता है। इसके लिए देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना होगा। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक मनीष पारीक ने बताया कि कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ नृत्य पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई वहीं कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। 

 

Read More मतभेदों के बावजूद एआई पर मस्क के साथ काम करने को है तैयार ब्रिटेन : स्टार्मर 

Tags: madan

Post Comment

Comment List