जयपुर की दिव्यांशी जैन ने जीता ऑल इंडिया स्क्वैश खिताब
अंडर-13 आयु वर्ग का खिताब जीता
राजस्थान स्क्वैश एकेडमी की संचालक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मिश्रा ने बताया कि दिव्यांशी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
जयपुर। जयपुर में राजस्थान स्क्वैश एकेडमी की दिव्यांशी जैन ने हाल ही मुम्बई में संपन्न दूसरे गरवारे क्लब हाउस ऑल इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर-13 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त दिव्यांशी जैन ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता की महाराष्ट्र की आशी शाह को सीधे सेटों में 11-7, 11-2, 11-8 से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा किया।
राजस्थान स्क्वैश एकेडमी की संचालक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मिश्रा ने बताया कि दिव्यांशी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उसने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की त्रिशा को 11-4, 11-4, 11-3 से और सेमी फाइनल में तमिलनाडु की नंदिकाश्री को 11-4, 11-6, 11-1 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई। अपने खिताबी सफर में दिव्यांशी ने एक भी सेट नहीं गंवाया।
Comment List