उपचुनाव में चौरासी-खींवसर सीट पर गठबंधन करेगी कांग्रेस
हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी से गठबंधन करेगी
सलूम्बर सीट पर बीएपी के सहयोग से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। बाकी 3 सीट देवली उनियारा, दौसा और झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में आएंगे।
जयपुर। राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस चौरासी और खींवसर सीट पर गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। सलूम्बर में गठबंधन पार्टी बीएपी के सहयोग से कांग्रेस उम्मीदवार उतारा जाएगा। कांग्रेस ने चौरासी सीट पर सांसद राजकुमार रोत की भारत आदिवासी पार्टी से और खींवसर में सांसद हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी से गठबंधन करेगी। सलूम्बर सीट पर बीएपी के सहयोग से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। बाकी 3 सीट देवली उनियारा, दौसा और झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में आएंगे।
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने अपने उदयपुर दौरे में चौरासी और सलूम्बर सीट पर गठबंधन को लेकर कवायद पूरी कर ली है और जल्दी ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सलूम्बर सीट पर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी दावेदारी जता रहे हैं। खींवसर सीट पर गठबंधन नहीं होने की स्थिति में रिछपाल मिर्धा, पूर्व जिला प्रमुख बिंदु चौधरी आदि दावेदार हैं। दौसा, झुंझुनूं और देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के दखल से पार्टी प्रत्याशी तय होंगे और सम्भवतः यंहा से बने सासंदो की सिफारिश पर ही टिकट फाइनल होंगे।
Comment List