मुख्यमंत्री महबूबा की पुत्री समेत कई कश्मीरी राजनेताओं की नयी पीढ़ी उतरी चुनावी मैदान में
इनमें से कुछ पहली बार चुनाव लड़ेंगे
गुलाम कादिर परदेसी के पुत्र अहसान परदेसी (50) (एनसी) श्रीनगर के लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वे पहले पीडीपी से जुड़े थे।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक खानदान से ताल्लुक रखने वाले कई युवा नेता आगामी विधान सभा चुनाव में उतरे हैं, इनमें से कुछ पहली बार चुनावी मैदान में हैं। विधानसभा चुनावों में राजनेताओं की नई पीढ़ी के सदस्यों में इल्तिजा मुफ़्ती (37) (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), जो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की पुत्री हैं और उनकी मीडिया सलाहकार भी हैं। वह दक्षिण कश्मीर की श्रीगुफ़वारा बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले, इल्तिजा ने लोक सभा चुनाव के दौरान अपनी माँ (महबूबा मुफ्ती) के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था, लेकिन अनंतनाग सीट से चुनाव असफल रहा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता एवं अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा सांसद मियां अल्ताफ के पुत्र मियां मेहर अली (38) कंगन विधान सभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। तनवीर सादिक (एनसी): पूर्व एनसी विधायक सादिक अली के पुत्र तनवीर सादिक (45) (एनसी) श्रीनगर के ज़ादीबल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वे वर्तमान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और संचार प्रभारी हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव और प्रमुख नेता अली मोहम्मद सागर के पुत्र सलमान सगर (40) (एनसी) श्रीनगर के हजरतबल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वे पार्टी के युवा अध्यक्ष एवं श्रीनगर के पूर्व महापौर भी रहे हैं। नौकरशाह से राजनेता बने गुलाम कादिर परदेसी के पुत्र अहसान परदेसी (50) (एनसी) श्रीनगर के लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वे पहले पीडीपी से जुड़े थे।
पूर्व पीडीपी विधायक अब्दुल मजीद बांडे के पोते यावर बांडे (41) (पीडीपी) शोपियां निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यावर तीन साल पहले पीडीपी में शामिल हुए थे।
इसके अलावा, पूर्व मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर विधान सभा के स्पीकर अली मोहम्मद नाइक के पुत्र मोहम्मद रफीक नाइक (60) (पीडीपी) पुलवामा जिले के त्राल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वह हाल ही में पीडीपी में शामिल हुए हैं। इससे पहले, नाइक एक सरकारी कर्मचारी थे और इस साल की शुरुआत में सेवानिवृत्त हुए थे।
पूर्व सांसद दिवंगत गुलाम रसूल कर के पुत्र इरशाद रसूल कर (56) (एनसी) बारामूला जिले की सोपोर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह पांच साल पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। पूर्व सांसद एवं एनसी के दिग्गज मोहम्मद शफी उरी के पुत्र सज्जाद शफी (एनसी) बारामूला जिले की उरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सज्जाद पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने 2006 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। पूर्व एनसी सांसद अकबर लोन के पुत्र हिलाल अकबर लोन (50) (एनसी) बांदीपोरा जिले की सोनावारी विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह पेशे से वकील हैं।
Comment List