प्रवर्तन अधिकारी बारां को आकस्मिक चेकिंग के दौरान 1 लाख 76 हजार रुपए के साथ पकड़ा

कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई

 प्रवर्तन अधिकारी बारां को  आकस्मिक चेकिंग के दौरान 1 लाख 76 हजार रुपए के साथ पकड़ा

एसीबी कोटा को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि राशन डीलरों एवं दलालों से अवैध वसूली की जा रही है ।

कोटा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की कोटा इकाई ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को  दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जिला बारां को आकस्मिक चैकिंग के दौरान 1 लाख 76 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को एक गोपनीय सूचना मिल रही थी कि दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जिला बारां द्वारा राशन डीलरों एवं दलालों से अवैध वसूली की जा रही है तथा शुक्रवार को भारी धनराशि लेकर बारां से जयपुर जा रहा है। इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया किया गया और एसीबी पुलिस निरीक्षक  देशराज के सुपरविजन में बनाई टीम ने कोटा रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुए दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, जिला बारां को दौरान आकस्मिक चैकिंग 1 लाख 76 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है। उक्त संदिग्ध राशि के संबंध में पूछने पर संदिग्ध दिनेश चौबे द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाने पर, धनराशि को मौके पर जब्त किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस  स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
विवाहिता में खून की कमी होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। 
जे पी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, अब वीसी से ही पार्टी नेताओं से करेंगे संवाद
भरोसा रखें भगवान आपको मिलेंगे, समर्पण भाव से याद करें: पंडित विजय शंकर
जाति के आधार पर कैदियों को काम देना असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगाए आरोप बेबुनियाद : फजलुर्रहीम
घट स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलित कर हुआ नवरात्र का शुभारंभ
गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर