सीएम के नाक नीचे मणिपुर जलता रहा, वो दिल्ली की कठपूतली बने रहे : कांग्रेस
मोदी चुनाव में मणिपुर नहीं जाते, उसके बगल के राज्यों में जाकर लौट आते हैं
मणिपुर में चल रही हिंसा पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम को घेरा है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर के सीएम के नाक नीचे मणिपुर जलता रहा और वो दिल्ली की कठपूतली बने बैठे रहे।
नई दिल्ली। मणिपुर में चल रही हिंसा पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम को घेरा है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर के सीएम के नाक नीचे मणिपुर जलता रहा और वो दिल्ली की कठपूतली बने बैठे रहे।
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव में मणिपुर नहीं जाते हैं, उसके बगल के राज्यों में जाकर लौट आते हैं। वे विदेश घूमकर आ जाते हैं, लेकिन बस मणिपुर नहीं जाते। क्या ये किसी भी मर्यादित सरकार के लिए लोकतंत्र में स्वीकार्य है? हम सभी को याद है, जब मणिपुर में एक बेटी के शरीर को नोचा गया था, तब भी प्रधानमंत्री सिर्फ 36 सेकेण्ड के लिए बोले थे। मैं मीडिया के साथियों और BJP से पूछना चाहती हूं कि जब दूसरे देश में हिंसा होती है तो आपके रातों की नींद खत्म हो जाती है, लेकिन मणिपुर को लेकर आप क्यों नहीं बोलते?
श्रीनेत ने आगे कहा कि 16 महीने हो गए और मणिपुर जल रहा है। हिंसाग्रस्त प्रदेश में आगजनी, हत्याएं, लूट हो रही हैं। पिछले 10 दिन में 11-12 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अब RPG लहराई जा रही है। गांवों में ड्रोन से बम गिराए जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया गया। मणिपुर के गवर्नर के घर पर पथराव हो रहा है। सुरक्षाबलों पर हमला होता है, उनके हथियार छीनने की कोशिश होती है। मणिपुर के कई जिलों में कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट बैन है, युवा सड़कों पर हैं। मणिपुर के सारे एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं मणिपुर की पूर्व गवर्नर कह रही हैं कि हालत बहुत गंभीर हैं, ऐसे में उनको हटाकर हाफ-टाइम गवर्नर नियुक्त किया गया है। लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है कि वो मणिपुर चले जाएं।
प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर में अब एक नया खेल शुरू हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री जो अभी तक दिल्ली की कठपुतली बने थे, वो अब मणिपुर के लिए आवाज उठाने का स्वांग रच रहे हैं। सच ये है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री की नाक के नीचे मणिपुर जलता रहा और आप दिल्ली की कठपुतली बने रहे। स्वांग रचने से मुख्यमंत्री की असलियत नहीं छिपेगी।
Comment List