रोजगार उत्सव : भजनलाल शर्मा ने 13 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, विकास कार्यों का किया शिलान्यास 

युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए

रोजगार उत्सव : भजनलाल शर्मा ने 13 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, विकास कार्यों का किया शिलान्यास 

सीएम भजनलाल शर्मा ने लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। साथ ही शर्मा ने प्रदेशवासियों को लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात दी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा ने लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। साथ ही शर्मा ने प्रदेशवासियों को लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। 

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षां में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का वायदा किया है।

सीएम प्रदेश के जिलों से वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े। जिलों में नौकरी लगने वाले लोगो से सीएम ने सीधी बात भी की। बाड़मेर  में चंपालाल को जूनियर अकाउंटेंट बने हैं। सीएम ने कहा की आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे। चंपा लाल ने कहा की बस इतना कहूंगा की जब तक साहस है, हारना नही चाहेंगे। प्रतापगढ़ से कुसुमलता जुड़ी। जूनियर अकाउंटेंट में चयन हुआ। सीएम ने पूछा की क्या लगता है कि कुछ बदलाव हुआ है। युवा बहनों को क्या संदेश देंगी। कुसुमलता ने कहा की केवल इतना कहूंगी की जो ठान ले और मेहनत करे तो सब कुछ संभव है। सीएम ने गंगानगर, भरतपुर, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा की हम युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सीएम ने कहा की युवा दिवस है। विवेकानंद ने देश की संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाया। युवाओं को संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा था की आपके अंदर जो शक्ति है, उसे पहचानो और आगे बढ़ो। दुनिया आपका इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। वो सपना अब पूरा हो रहा है। दस साल पहले भारत की स्थिति क्या थी। मोदी सरकार और उनके नेतृत्व में विवेकानंद की बात सही साबित हो रही है। भारत को लेकर अब दुनिया की सोच बदल गई है। अपने पर युवा विश्वास करें आपको सफलता मिलेगी। असफलता मजबूरी नहीं, मजबूती है, यह मान कर काम करो। हमने युवाओं की उम्मीदों को कायम करने वालो माहौल तैयार किया है। भर्तियां हो रही है। हम आपके विकास को नई द्वार खोलने को तैयार है। हमने एक साल का  कैलेंडर आपको दिया है। भर्तियों का। कांग्रेस का नाम लिए बैगर कहा कि उन्होंने युवा को चौराहे पर खड़ा कर दिया था, हमने एसआईटी बनाई थी। पेपरलीक करने वालो किसी को नहीं छोड़ेंगे, जिन्होंने युवाओ के साथ कुटराघात किया। 47  हजार दे दी, 13500 हजार आज दे रहे है।15 हजार जल्द देंगे। जल्द भर्ती होने वाली है। इनसे पूछिएगा, क्या जो भर्ती निकली वह एक साल की है क्या। इन्होंने  निकाली नही देरी की। इसका कौन जिम्मेदार है। रिटायरमेंट के साथ ही विभाग को वेकेंसी को भेजने के निर्देश दिए है, ताकि समय पर भर्ती हो सके। इनको अपना आत्ममंथन करना चाहिए।

Read More प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री से विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने की शिष्टाचार भेंट, कहा- राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर राजस्थान की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध

जनता और युवाओं से इन्हे माफी मांगनी चाहिए। युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पैन और डायरी रखे। सरकार के कामों का हिसाब हर साल देंगे। वे अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखें, इन्होंने कितने रोजगार दिए। इसका आंकलन करें। बिना मांगे हर विधानसभा में काम कर रहे हैं। कई भर्तियां ऐसी है, जो कोर्ट में पेंडिंग है। इन्हें हम जल्द सुलझाने की कारर्वाई करेंगे। झूठो से बचे, वे आपको गुमराह करने में लगे है। उसमे न फंसे। नई खनन पॉलिसी में एक करोड  को रोजगार देने का टारगेट लेकर काम कर रहे हैं। पिछली सरकार में बिजली की बुरी हालत थी। हमने जनता से किसान से वायदा किया है कि 2027 तक दिन में बिजली देंगे। वे बताए कितनी बिजली दी। ऊर्जा का बंटाधार कर दिया था। अब हम राजस्थान को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने का काम करने में जुटे हैं। 

Read More परिवहन विभाग के ऑटोमेशन प्रोजेक्ट में बड़ा अपडेट आया सामने : ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक तैयार, अब होंगे डमी परीक्षण

इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ब्यावर से रोजगार उत्सव से वर्चुअल जुड़ी। दीया ने कहा कि युवा दिवस पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। विवेकानंद के  जीवन से सभी को सीखना चाहिए। प्रदेश में डबल इंजन सरकार है। मोदी ने युवाओं पर हमेशा विश्वास किया है। इसे सशक्त बनाया जा रहा है। हर एरिया में युवाओं को अवसर दिए जा रहे है। पहले ही बजट को युवाओं को समर्पित किया। हमने युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। 13 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। युवा ही विकास की गति को तेज गति से आगे बढ़ा सकते हैं। राइजिंग राजस्थान से भी प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कांग्रेस पैन और डायरी रखे।

Read More गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में बड़ा एक्शन, थाईलैंड पुलिस की हिरासत में लूथरा ब्रदर्स, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू

 

 

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : हरित भविष्य के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : हरित भविष्य के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन,
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव...
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया