रेल हादसों में साजिश पर बोले रेल मंत्री वैष्णव- 'एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले'

रेल हादसों में साजिश पर बोले रेल मंत्री वैष्णव- 'एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले'

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसों के पीछे साजिश की चर्चा के बीच आज रोष जताते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक एक अपराधी को पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा।

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसों के पीछे साजिश की चर्चा के बीच आज रोष जताते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक एक अपराधी को पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा।

वैष्णव ने रेल हादसों के पीछे साजिश होने को लेकर पहली बार ऐसी कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रेल दुर्घटनाओं को लेकर सवालों के जवाब में कहा कि मैं उन्हें स्पष्ट रूप से चेतावनी देता हूं। हम ऐसा करने वाले एक-एक को पकड़ेंगे, एक-एक के पीछे जाएंगे। किसी भी हालत में जो देश के दो करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, जिम्मेदारी के साथ उनकी सुरक्षा करेंगे। किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ खेलने नहीं देंगे। हमें इतना चौकन्ना रहना है कि इस तरह के हर प्रयास को विफल कर सकें।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे ट्रैक पर साजिश के तहत कई तरह की चीजें रखे जाने की रिपोर्टें आ रही हैं। इसे लेकर रेल मंत्री ने ऐसी साजिश रचने वालों को चेताया है।

वैष्णव ने कहा आज से दस साल पहले देश में हर साल 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं लेकिन आज यह आंकड़ा घट कर 40 तक आ गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी दिन रात मेहनत करके ढांचागत बदलाव करने पर फोकस है जिससे कि दुर्घटनाओं की संख्या 40 से भी कम करें। आने वाले दिनों में हम और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को और सुनिश्चित करेंगे।

Read More यमन में एक गैस स्टेशन पर विस्फोट, भीषण आग से 7 लोगों की मौत

छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को होने वाली दिक्कतों पर रेल मंत्री ने कहा कि जितनी भी ट्रेन चलाते हैं वो फुल हो जाती है. रेलवे की क्षमता बढ़ जाएगी। भारत हर साल स्विट्जरलैंड के रेल नेटवर्क के बराबर रेलवे ट्रैक जोड़ रहा है। करीब 7 हजार कोच हर साल बन रहे हैं। नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने पर बहुत फोकस है। आगामी 10 साल में रेलवे का आमूलचूल बदलाव हो जाएगा।

Read More दिल्ली विधानसभा चुनाव : आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से भरा नामांकन, गिरी नगर गुरुद्वारा में टेका मत्था 

Post Comment

Comment List

Latest News

सेना के बेड़े में शामिल ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन, दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने में सक्षम  सेना के बेड़े में शामिल ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन, दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने में सक्षम 
भारतीय सेना में अब ध्वनिरोधी ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन से लैस हो गई है।
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामला : पुलिस ने एक छात्र को किया गिरफ्तार, परिवार को मिलती है राजनीतिक मदद
गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी गाय
डॉ. कमलेश शर्मा और नर्बदा इंदोरिया बने डीआईपीआर में अतिरिक्त निदेशक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित नेताओं ने उड़ाई पतंग
सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें
अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी