डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, हिरासत में एक व्यक्ति

उस समय ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे

डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, हिरासत में एक व्यक्ति

रिपोर्ट के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ने कहा कि उनके कार्यालय को दोपहर बाद 1.30 बजे सूचना मिली कि ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दायरे में झाड़ियों में रायफल लिए हुए एक व्यक्ति पर सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाई।

वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कथित तौर पर दूसरी बार कोशिश की गयी है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है। यह दो महीने में ट्रंप की हत्या की दूसरी कोशिश है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। ट्रंप पर पहला हमला उनके प्रचार अभियान के दौरान किया गया था, जिसमें वह सुरक्षित बच गये थे। तीन कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार ट्रंप की हत्या के प्रयास के संबंध में हिरासत में लिया गया व्यक्ति रयान वेस्ले राउथ है। रिपोर्ट के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ने कहा कि उनके कार्यालय को दोपहर बाद 1.30 बजे सूचना मिली कि ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दायरे में झाड़ियों में रायफल लिए हुए एक व्यक्ति पर सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाई। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि उस समय ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे।

सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ कोर्स की बाड़ से बाहर निकली एक राइफल बैरल देखी और तुरंत उस व्यक्ति से भिड़ गया। उन्होंने बताया कि जिस एजेंट ने राइफल देखी, वह उस टीम का हिस्सा है, जो गोल्फ कोर्स पर ट्रंप से एक या दो होल आगे रहती है। अधिकारियों ने कहा कि एक एके-47 स्टाइल की राइफल, जिसमें एक स्कोप था, दो बैकपैक जो बाड़ पर लटके हुए थे और उनमें सिरेमिक टाइल रखी हुई थीं और एक गोप्रो कैमरा घटनास्थल पर बरामद किया गया।

Tags: donald

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब शत प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान
भारतीय रेलवे की ओर से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। ...
'एक राष्ट्र एक चुनाव' ध्यान भटकाने की कोशिश : खडगे
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम- शासन सचिव पर्यटन
Stock Market Update : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 131.43 अंक गिरा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ पर जागरूकता कार्यक्रम 
लगातार बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी