डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, हिरासत में एक व्यक्ति

उस समय ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे

डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, हिरासत में एक व्यक्ति

रिपोर्ट के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ने कहा कि उनके कार्यालय को दोपहर बाद 1.30 बजे सूचना मिली कि ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दायरे में झाड़ियों में रायफल लिए हुए एक व्यक्ति पर सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाई।

वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कथित तौर पर दूसरी बार कोशिश की गयी है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है। यह दो महीने में ट्रंप की हत्या की दूसरी कोशिश है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। ट्रंप पर पहला हमला उनके प्रचार अभियान के दौरान किया गया था, जिसमें वह सुरक्षित बच गये थे। तीन कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार ट्रंप की हत्या के प्रयास के संबंध में हिरासत में लिया गया व्यक्ति रयान वेस्ले राउथ है। रिपोर्ट के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ने कहा कि उनके कार्यालय को दोपहर बाद 1.30 बजे सूचना मिली कि ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दायरे में झाड़ियों में रायफल लिए हुए एक व्यक्ति पर सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाई। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि उस समय ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे।

सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ कोर्स की बाड़ से बाहर निकली एक राइफल बैरल देखी और तुरंत उस व्यक्ति से भिड़ गया। उन्होंने बताया कि जिस एजेंट ने राइफल देखी, वह उस टीम का हिस्सा है, जो गोल्फ कोर्स पर ट्रंप से एक या दो होल आगे रहती है। अधिकारियों ने कहा कि एक एके-47 स्टाइल की राइफल, जिसमें एक स्कोप था, दो बैकपैक जो बाड़ पर लटके हुए थे और उनमें सिरेमिक टाइल रखी हुई थीं और एक गोप्रो कैमरा घटनास्थल पर बरामद किया गया।

Tags: donald

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
विभिन्न जिलों से आए परिजनों का कहना है कि एसआई भर्ती में जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ...
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे 
ईरान ने इजरायल के हमले के मद्देनजर शुरू किए कूटनीतिक प्रयास 
दशहरा मेला समिति ने पार्षद पर लगाया रंगदारी का आरोप
राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए की सैनिकों की सराहना