पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर मोदी ने राजस्थान की जनता से की दोगुनी ठगी : गहलोत

कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर मोदी ने राजस्थान की जनता से की दोगुनी ठगी : गहलोत

गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है। 

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 21 प्रतिशत तक कमी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पेट्रोल डीजल की कीमत कम नहीं करने को लेकर निशाना साधा है। राजस्थान की जनता से दोगुनी ठगी करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा है कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है। 

भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की जाएं, तो पेट्रोल की कीमत दस रुपए और डीजल की कीमत आठ रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती है। राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है। विधानसभा चुनावों में पीएम ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर करेंगे।

Tags: ashok

Post Comment

Comment List

Latest News