गिग वर्कर्स कानून के नियम बनाकर जल्द लागू करे सरकार : गहलोत

कानून विधानसभा से बनाया था

गिग वर्कर्स कानून के नियम बनाकर जल्द लागू करे सरकार : गहलोत

गहलोत ने कहा कि ऐप आधारित सेवाओं को पहुंचाने वाले गिग वर्कर्स के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण एवं कल्याण) कानून विधानसभा से बनाया था। 

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से मांग की है कि कांग्रेस सरकार में गिग वर्कर्स के लिए लाए गए कानून के नियम बनाकर जल्दी लागू किए जाएं, ताकि गिग वर्कर्स को दुर्घटना मामलों में आर्थिक राहत मिल सके। गहलोत ने कहा कि ऐप आधारित सेवाओं को पहुंचाने वाले गिग वर्कर्स के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण एवं कल्याण) कानून विधानसभा से बनाया था। 

इस कानून में गिग वर्कर्स के साथ कोई भी आकस्मिक घटना होने पर बीमा का प्रावधान है। मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि इस कानून के नियम बनाकर इसे जल्द से जल्द लागू करें, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में गिग वर्कर्स एवं उनके परिजनों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा दी जा सके। प्रताप नगर जयपुर में एक कार की टक्कर से रोहित की मृत्यु दुखद है। उनकी पारिवारिक पृष्टभूमि भी समृद्ध नहीं है। ऐसे में उनके परिवार के सामने आजीविका का संकट भी है। यह मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही हुआ है। इसलिए मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील करता हूं कि रोहित के परिजनों की यथासंभव आर्थिक मदद की जाए, जिससे इन्हें आर्थिक संबल मिल सके।

Tags: ashok

Post Comment

Comment List