घुमन्तु जातियों को पट्टे देकर समाज की मुख्य धारा से जोडेगी सरकार: दिलावर
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भजनलाल सरकार घुमन्तु जातियों को 2 अक्टूबर को निशुल्क पट्टे देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडेगी।
जयपुर। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भजनलाल सरकार घुमन्तु जातियों को 2 अक्टूबर को निशुल्क पट्टे देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडेगी।
सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 अक्टूबर को घुमन्तु जातियों को पट्टे देंगे। हमने अब तक 34 हजार लोगों को चिन्हित कर लिया है। इनको 300 वर्गमीटर तक निशुल्क भूखंड दिया जाएगा। राज्य सरकार ऐसे लोगों की जाति पहचान पत्र भी बनाकर देगी, ताकि उनको सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे। घुमन्तु जातियों में हमने 32 जातियों को शामिल किया है। इनको ग्रामीण आबादी क्षेत्र में पट्टे दिए जाएंगे। एक ही परिवार में शादी के आधार पर यूनिट मानकर अलग अलग पट्टे दिए जाएंगे। किसी ने यदि सवाई चक जमीन पर कई साल से रह रहे लोगों को हम भूमि पट्टा दे देंगे। सवाई चक जमीन में हम पट्टे देंगे तो उतनी ही जमीन हम सवाई चक जमीन को दूसरी जगह के माध्यम से वापस देंगे।
Comment List