लेबनान ने इजरायल में दागे 100 से अधिक प्रक्षेप्य
देश के उत्तरी इलाकों में 11 बार अलार्म सायरन बजाए गए
उत्तरी इजरायल के बड़े इलाकों में लेबनानी शिया आंदोलन हिज्बुल्लाह द्वारा गोलाबारी की गई। देश के उत्तरी इलाकों में रात भर में 11 बार अलार्म सायरन बजाए गए।
यरूशलेम। लेबनान की ओर से इजरायल के उत्तरी इलाकों में 100 से अधिक प्रक्षेप्य दागे गए है। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पिछले कुछ घंटों में उत्तरी इजरायल के बड़े इलाकों में लेबनानी शिया आंदोलन हिज्बुल्लाह द्वारा गोलाबारी की गई। देश के उत्तरी इलाकों में 11 बार अलार्म सायरन बजाए गए।
इजरायल के कई इलाकों में सुबह 6:24 से 7 बजे के बीच बजने वाले सायरन के बाद लेबनान से इजरायली क्षेत्र में घुसने वाले लगभग 85 प्रक्षेप्य की पहचान की गई। कुछ प्रक्षेप्य को रोक दिया गया और किर्यात बिआलिक, त्सुर शालोम और मोरेशेट के क्षेत्रों में गिरे हुए प्रक्षेप्य की पहचान की गई। आईडीएफ ने कहा कि इजरायली बचाव सेवाएं वर्तमान में हमलों के संपर्क में आने वाले क्षेत्रों में अग्निशमन अभियान में लगी हुई हैं।
सेना ने कहा कि सायरन के बाद लेबनान से इजरायली क्षेत्र में आने वाले लगभग 20 प्रक्षेप्य की पहचान की गई। अधिकांश को रोक दिया गया और बाकी खुले क्षेत्रों में गिरे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Comment List