जेसीटीएसएल में रोस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी
इसके तहत कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी
मुख्यालय में लंबे समय से एक ही जगह लगे परिचालकों को बदला जाएगा। इसके लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी की जा रही है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज के साथ ही जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) में भी लंबे समय से एक ही स्थान पर लगे कार्मिकों को बदला जाएगा। इसके लिए रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज के डिपो व मुख्यालय में कर्मचारी लंबे समय से एक ही सीट पर लगे हुए हैं। इन्हें बदला जाएगा। इसी प्रकार जेसीटीएसएल के डिपो व मुख्यालय में लंबे समय से एक ही जगह लगे परिचालकों को बदला जाएगा। इसके लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी की जा रही है। यह रोस्टर प्रणाली आरटीओ की तर्ज पर लागू हो सकती है। इसके तहत कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी।
एमडी ने ली बैठक
जेसीटीएसएल के कार्यवाहक एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जेसीटीएसएल मुख्यालय में बैठक ली। उन्होंने कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
Comment List