राजकीय भूमि औद्योगिक प्रयोजनार्थ आरक्षित कर औद्योगिक लैंड बैंक की हो स्थापना: आरतिया

निवेशक आसानी से आकर्षित होंगे और स्थानीय स्तर पर निवेश के लिए प्रेरित होंगे

राजकीय भूमि औद्योगिक प्रयोजनार्थ आरक्षित कर औद्योगिक लैंड बैंक की हो स्थापना: आरतिया

बैठक के दौरान कमल कन्दोई ने राजस्थान में निवेशकों के लिए औद्योगिक भूमि की अनुपलब्धता को सबसे बड़ी चुनौती बताया।

जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्टी एसोसियेशन (आरतिया) ने राजस्थान सरकार के आगामी निवेश सम्मेलन "राईजिंग राजस्थान" के लिए सुझाव प्रस्तुत करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत, चैयरमेन कमल कन्दोई, मुख्य संरक्षक आशीष सराफ, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सलाहकार ओ.पी. राजपुरोहित, संयुक्त सचिव सी.ए. आयुष जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान कमल कन्दोई ने राजस्थान में निवेशकों के लिए औद्योगिक भूमि की अनुपलब्धता को सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के सितम्बर 2004 के निर्णय का अनुसरण करते हुए, औद्योगिक प्रयोजन के लिए राजकीय भूमि को चिन्हित कर औद्योगिक लैंड बैंक की स्थापना करे। इससे राइजिंग राजस्थान के साथ-साथ अन्य निवेश सम्मेलनों में निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा।

निवेशकों के लिए उपयोगी सर्वेक्षण की आवश्यकता

मुख्य संरक्षक आशीष सराफ ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले का सर्वे करवाकर वहां के कच्चे माल, कृषि उत्पाद, मिनिरल्स, हैंडीक्राफ्ट्स, स्किल्ड लेबर, पानी, बिजली और अन्य संसाधनों की जानकारी एकत्रित करे। इसके साथ ही, इनसे निर्मित होने वाले फिनिश्ड गुड्स और उनके संभावित बाजार की जानकारी भी प्रस्तुत की जाए। इससे निवेशक आसानी से आकर्षित होंगे और स्थानीय स्तर पर निवेश के लिए प्रेरित होंगे।

Read More साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार जिला उद्योग केंद्रों और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से इस प्रकार के सर्वेक्षण करवा सकती है, जिससे सभी जिलों में समान रूप से औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

Read More साल के अंतिम दिन बंद रहेंगे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर जू

आरतिया का सुझाव

Read More राजस्थान में नव वर्ष मनाने के लिए पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

आरतिया ने सुझाव दिया कि औद्योगिक लैंड बैंक की स्थापना और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विस्तृत सर्वेक्षण की योजना बनाकर राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति दी जा सकती है।

Tags: Aartiya

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी