यूसीईईओ स्तर पर किशोरी मेले का हुआ आयोजन
बालक बालिकाओं ने मॉडल एवं चार्ट के द्वारा प्रदर्शन किया
यूसीईईओ एवं संयोजक प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से बालिका सशक्तिकरण के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के हुनर को पहचानने में मदद मिलती है।
लालसोट। शहर की पीएम श्री-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2024-25 का यूसीईईओ स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में युसीईईओ के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बालक बालिकाओं ने मॉडल एवं चार्ट के द्वारा प्रदर्शन किया।
यूसीईईओ एवं संयोजक प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से बालिका सशक्तिकरण के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के हुनर को पहचानने में मदद मिलती है। मेला प्रभारी एवं उपप्राचार्य मोहन उपाध्याय ने बताया कि मेले को दो श्रेणियां में प्रारंभिक श्रेणी कक्षा 6 से 8 तक एवं माध्यमिक श्रेणी कक्षा 9 से 12 तक में तथा प्रत्येक श्रेणी को तीन-तीन जोन में विभाजित कर मेले का आयोजन किया गया।
मेले का परिणाम
इसमें प्रारंभिक श्रेणी के जोन 01 में प्रथम स्थान पूजा गुर्जर एवं द्वितीय स्थान यूडी सैनी पीएम श्री-श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.वि. तथा तृतीय स्थान अतुल सैनी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी शाला, जोन 02 में प्रथम स्थान प्रिया गुर्जर रा.बालिका उ. मा. वि., द्वितीय स्थान रितिका शर्मा महात्मा गांधी रा.वि.बेसिक शाला, तृतीय स्थान गुड्डन सैनी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी शाला, जोन 03 में प्रथम स्थान खुशबू वर्मा रा. बा. उ. मा.वि., द्वितीय स्थान खुशी सैनी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी शाला तथा तृतीय स्थान आलिया बानो महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेसिक शाला ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार माध्यमिक श्रेणी के जोन 01 में प्रथम स्थान पायल महावर पीएम श्री-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्थान नव्या शर्मा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोहरा पाड़ा, तृतीय स्थान महेंद्र सैनी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी शाला, जोन 02 में प्रथम स्थान प्रिया सैनी, द्वितीय स्थान संजू सैनी तृतीय स्थान अन्यना खंडेलवाल पीएम श्री-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा जोन 03 में प्रथम स्थान मेघा सोनी एवं द्वितीय स्थान सिमरन महावर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा तृतीय स्थान तनेजा बानो महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोरापड़ा ने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। आयोजन का संचालन हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया।
Comment List