NEET UG Counseling-2024: नेशनल मेडिकल कमीशन के 10 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन जारी  

एमसीसी नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसलिंग

NEET UG Counseling-2024: नेशनल मेडिकल कमीशन के 10 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन जारी  

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार 43 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कैंडिडेट्स प्रथम बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 में प्रवेशित होंगे।

जयपुर। देश में आने वाले समय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी की जा रही है। कई राज्यों में अब तक 33 से अधिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी की जा चुकी है। 

इसमें उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 12, तेलंगाना के आठ, राजस्थान के पांच, मध्य प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के दो, आंध्र प्रदेश के एक, असम के एक तथा ओडिशा के एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को सैकंड राउंड काउंसलिंग शुरू होने तक एलओपी मिल चुकी थी। एमसीसी नीट यूजी आल इंडिया कोटा वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड करके दस नए अतिरिक्त गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को काउंसलिंग में शामिल करने की घोषणा की।

150 एमबीबीएस सीटों का इजाफा
नए कॉलेजों से 150 एमबीबीएस सीटों का इजाफा होगा। इन सभी सीटों पर इसी वर्ष नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत सर्वाधिक 8 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में एक तथा उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज शामिल होगा, जिसकी 15 प्रतिशत सीटें नीट यूजी आल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी। 85 प्रतिशत सीट्स उनकी स्टेट काउंसलिंग प्रोसेस से भरी जाएगी। इस प्रकार 150 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स ऑल इंडिया कैंडिडेट्स से तथा 850 एमबीबीएस सीट्स स्टेट कोटे के कैंडिडेट्स से भरी जाएगी।

यह है पहल
नया रजिस्ट्रेशन: 8 अक्टूबर 2024 तक - (सिर्फ पहली बार इस ऑल इंडिया काउंसलिंग में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स के लिए)
चॉइस फिलिंग: 5 से 8 अक्टूबर 2024
चॉइस लॉकिंग: 8 अक्टूबर 2024  रात्रि 11 :55 तक
सीट अलोटमेंट रिजल्ट: 11 अक्टूबर 2024
कॉलेज रिपोर्टिंग: 12से 18 अक्टूबर 2024

Read More गिर्राज मलिंगा 2 सप्ताह में करे सरेंडर : सुप्रीम कोर्ट

प्रथम बार शामिल हो रहे 
थर्ड राउंड काउंसलिंग में जो नए मेडिकल कॉलेज प्रथम बार शामिल हो रहे हैं उनमें गवर्नमेंट  मेडिकल कॉलेज, बुलढ़ाणा, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अम्बरनाथ, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हिंगोली, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भंडारा, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमरावती, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट  मेडिकल कॉलेज, वाशिम, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गड़चिरोली, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जालना, महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, उत्तराखंड, ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार 43 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कैंडिडेट्स प्रथम बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 में प्रवेशित होंगे।

Read More भजनलाल शर्मा सरकार राजनीतिक नियुक्तियों की शुरू करेगी कवायद  

Post Comment

Comment List