हाड़ौती में चीते की एंट्री से पहले करोड़ों से तैयार होगी फूड चैन

शेरगढ़ व भैंसरोडगढ़ सेंचुरी में 8 करोड़ से बनेंगे प्रे-बेस एनक्लोजर

हाड़ौती में चीते की एंट्री से पहले करोड़ों से तैयार होगी फूड चैन

लेपर्ड फू्रफ होंगे एनक्लोजर, ब्लैक बक व चिंकारा की होगी वंशवृद्धि।

कोटा। मध्यप्रदेश के बाद हाड़ौती में चीतों की एंट्री शेरगढ़ व भैंसरोडगढ़ अभयारणय से होगी। लेकिन, चीते लाने से पहले दोनों सेंचुरी में उनके भोजन (प्रे-बेस) बढ़ाना होगा। जिसके लिए कोटा वन्यजीव विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शेरगढ़ में 4 करोड़ की लागत से 2 प्रे-बेस एनक्लोजर 5-5 हैक्टेयर में तैयार किए जाएंगे। वहीं, भैंसरोडगढ़ सेंचुरी में भी 4 करोड़ से 2 प्रेबेस एनक्लोजर बनाए जाने हैं। जिसके लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके हैं। 

शेरगढ़: 4 करोड़ से बनेंगे दो एनक्लोजर
वन्यजीव डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि चीते लाने से पहले प्रे-बेस बढ़ाना होगा। हालांकि, यहां प्रे-बेस की संख्या करीब 40 से 50 प्रतिशत है। लेकिन, इनकी संख्या में बढ़ोतरी होना आवश्यक है।  ऐसे में शेरगढ़ अभयारणय के बारापाटी व नाहरिया वनखंड में 4 करोड़ की लागत से 5-5 हैक्टेयर में 2 एनक्लोजर बनाए जाएंगे। जिसमें ब्लैक बक व चिंकारा को रखा जाएगा। यह एनक्लोजर पूरी तरह से लैपर्ड फू्रफ होगा।  भैंसरोडगढ़  जंगल का भगौलिक वातावरण चीते के अनुकूल है।  यहां आगरा व कोलगढ़ वनखंड में 5-5 हैक्टेयर में 2 एनक्लोजर बनाए जाने की प्लानिंग है। इसके लिए प्रस्ताव बनाए हैं। 

कौनसी घास हिरण को पसंद, करवा रहे रिसर्च
अभयारणय में 20 तरह की घास हैं। कौनसी घास चरने योग्य है, हिरण किस घास को खाना ज्यादा पसंद करते हैं, इसका पता लगाने के लिए रिसर्च वर्क करवा रहे हैं। इसके लिए टैंडर भी निकाल दिया है। बायोलॉजिस्ट ने काम भी शुरू कर दिया है। अगले 4 माह में रिपोर्ट मिल जाएगी। ऐसे में हिरण की पसंदीदा घास को ही ज्यादा लगाया जाएगा। इसके अलावा भैंसरोडगढ़ में  शाकाहारी वन्यजीवों की संख्या में तेजी से हुई गिरावट के क्या कारण है, इसका पता लगाने के लिए भी रिसर्च वर्क शुरू करवा दिया है।

500-500 हैक्टेयर में तैयार किया ग्रासलैंड 
शेरगढ़ व भैंसरोडगढ़ सेंचुरी में 500-500 हैक्टेयर में ग्रासलैंड तैयार कर चुके हैं। वर्तमान में घास एक-एक फीट की हो चुकी है, जो एक माह बाद 3-3 फीट की हो जाएगी। जब जमीन पर बीज गिरेंगे तो बारिश में तीन गुना घास फिर से उगकर तेजी से बढ़ेगी। अभी समस्या यह है, बीज आने से पहले ही मवेशी घास चर जाते हैं। जिससे घास पनपने से पहले ही नष्ट हो जाती है। जबकि, शाकाहारी वन्यजीवों का मुख्य भोजन ही चारा होता है। पर्याप्त भोजन के अभाव में इनकी संख्या में तेजी से गिरावट होती जा रही है।

Read More गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित

ऐसे होगी चीते की हाड़ौती में एंट्री
विशेषज्ञों के अनुसार, मध्यप्रदेश से राजस्थान तक 400 वर्ग किमी के क्षेत्र में चीता लैंडस्केप बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। अगले चरण में दक्षिणी अफ्रीका या नामीबिया से चीते गांधी सागर में लाए जाएंगे और यह भैंसरोडगढ़ से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जब चीते एनक्लोजर से बाहर निकलेंगे तो सौ फीसदी यह राजस्थान में भैंसरोडगढ़ के जंगल में एंट्री करेंगे। यहां का भगौलिक वातावरण चीते के अनूकूल है। पूर्व में भी चीता कूनों से निकल बारां के शाहबाद के जंगल तक आ चुका है। 

Read More जीप पर विधायक का अवैध स्टिकर लगाकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

हाड़ौती के शेरगढ़ व भैंसरोडगढ़ का जंगल चीते के अनूकूल है। यहां ग्रासलैंड व पठारी क्षेत्र अधिक है, जो चीते का नेचुरल हैबीटॉट है। अगले चरण में गांधी सागर में चीते लाए जाने की योजना है। । मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शेरगढ़ सेंचुरी में प्रे-बेस एनक्लोजर बनाए जाएंगे। वहीं, भैंसरोडगढ़ में भी बनाने की योजना है। इसके प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाए गए हैं। 
- अनुराग भटनागर, डीएफओ वन्यजीव विभाग

Read More मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन

Post Comment

Comment List

Latest News

एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
एकता वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट
जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत
असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज