रोडवेज का विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 9 यात्री
9 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा
कोटा से झालावाड़ की बस में 5 सवारी और सांवरिया सेठ से झालावाड़ जा रही बस में 4 सवारी बिना टिकिट पकड़ी।
जयपुर। राजस्थान रोड़वेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरषोत्तम शर्मा के निर्देश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान का असर शुरू हो गया है। इस अभियान से रोडवेज की आय में काफी बढ़ोतरी हुई है। अभियान के तहत बूंदी डिपो की मुख्य प्रबंधक सुनीता जैन और प्रबंधक वित्त हिमांशु चहल ने झालावाड़ डिपो की दो बसों में कार्रवाई करते हुए 9 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। कोटा से झालावाड़ की बस में 5 सवारी और सांवरिया सेठ से झालावाड़ जा रही बस में 4 सवारी बिना टिकिट पकड़ी।
फ्लाइंग के साथ मारपीट
डीलक्स आगार की फ्लाइंग टीम मानेसर में तिजारा डिपो की बस को चेक किया था, जिसमें आठ सवारी बिना टिकट यात्रा करते मिली। परिचालक के साथ यात्रियों ने फ्लाइंग टीम के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल भी लेकर भाग गए। इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय को सूचना देने के साथ ही संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
Comment List