समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए : भजनलाल

इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए

समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए : भजनलाल

प्रदर्शनी में एक जिला-एक उत्पाद, राजीविका एवं कंट्री पार्टनर के पवेलियन लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली एवं इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इस्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश की वैश्विक स्तर पर साख बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समिट के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति एवं लोक कला से संबंधित थीम को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। इससे इस ग्लोबल समिट में भाग लेने वाले देश-विदेश के निवेशकों को भी राजस्थान की समृद्ध एवं लुभावनी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिले। शर्मा सीएमओ में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस समिट की तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए समिट का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में एक जिला-एक उत्पाद, राजीविका एवं कंट्री पार्टनर के पवेलियन लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली एवं इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए। 

सेक्टरल व कंट्री सेशन्स एवं एमएसएमई कॉन्क्लेव का होगा आयोजन : शर्मा ने कहा कि समिट के दौरान पर्यटन, शिक्षा, वित्त सहित विभिन्न क्षेत्रों एवं विभिन्न देशों के निवेश से संबंधित सेक्टरल एवं कंट्री सेशन्स आयोजित किए जाएंगे। इन सेशन्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पैनल वार्ता के लिए उचित समय निर्धारित किए जाए एवं सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समिट के उद्घाटन सत्र, प्रदर्शनी एवं एमएसएमई कॉन्क्लेव के आयोजन के संबंध में भी समीक्षा की। 

 

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु
बुद्ध के अनुसार ये दो मानसिक शक्तियां हमारे समस्त दुखों का मूल कारण हैं। वह  यहां प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर...
शिक्षक की नृशंष हत्या क्रूरता की पराकाष्ठा, सरकार बदमाशों को दे रही है संरक्षण : डोटासरा
खानों पर संकट से डबल इंजन सरकार की खुली पोल : जूली
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
पंजाब में बीएसएफ ने बरामद किया ड्रोन, खेत में मिली हेरोइन 
अब दिन में भी तापमान में गिरावट, मौसम में घुलने लगी ठंडक
चांदी 500 रुपए सस्ती, सोना के भाव स्थिर