अतिथियों को दिखे स्वच्छता की झलक : हसीजा
स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटना होगा
हसीजा ने राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर सभी निगम अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने कहा कि आगामी माह होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 के दौरान देश विदेश से आने वाले अतिथियों को शहर में स्वच्छता की झलक दिखे इसके लिए हम सब को मिलकर शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटना होगा। हेरिटेज आयुक्त हसीजा ने शहर की सफाई व्यवस्था को औचक निरीक्षण करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान शहर में जगह-जगह गंदगी मिलने पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह जल्द दोबारा निरीक्षण करेंगे और गंदगी दिखने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व आयुक्त हसीजा ने राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर सभी निगम अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश-विदेश से आमंत्रित अतिथियों का जयपुर आना प्रस्तावित है। ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखें। इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं। विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, हवामहल, जय निवास उद्यान आदि पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था मजबूत की जाएं। इसके साथ ही आयुक्त हसीजा ने सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई इत्यादि कार्य को भी समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। राइजिंग राजस्थान आयोजन के संदर्भ में एक नियंत्रण कक्ष मुख्यालय में स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जो कि 24 घंटे काम करेगा। निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय पूर्व करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन से साथ संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी उपायुक्त सतर्कता शाखा को निर्देश दिया। आयुक्त ने चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़ और जल महल सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।
Comment List