खान विभाग की राइजिंग प्री समिट : 60 हजार करोड़ से अधिक के हुए समझौते
निवेश प्रस्ताव अब तक प्राप्त हुए हैं
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के तहत विभाग के प्री समिट से पहले रोड़ शो व अन्य आयोजनों में माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में निवेश के 77 हजार 721 करोड़ रुपए के समझौते हस्ताक्षरित हो चुके हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट आयोजित हुआ। प्री समिट में माइनिंग एवं पेट्रोलियम सेक्टर के 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्री समिट की अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने की। प्रदेश में पहलीबार माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में प्री समिट में होने वाले निवेश एमओयू सहित एक लाख 38 हजार करोड़ से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव अब तक प्राप्त हुए हैं।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के तहत विभाग के प्री समिट से पहले रोड़ शो व अन्य आयोजनों में माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में निवेश के 77 हजार 721 करोड़ रुपए के समझौते हस्ताक्षरित हो चुके हैं। प्री समिट में माइनिंग सेक्टर के 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश और पेट्रोलियम सेक्टर के 19 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर राज्य सरकार व निवेशकों के बीच हस्ताक्षर और समझौतों का आदान प्रदान किया।
Comment List