प्रदेश में कांग्रेस करेगी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, पानी-बिजली सहित उठाएगी अन्य मुद्दे
असफलताओं को जनता के सामने पेश करेगी
भजनलाल सरकार की घेराबंदी करेगी। प्रदेश कांग्रेस ने सरकार के एक साल उत्सव के दौरान आक्रामक रुख अपनाने की रणनीति बनाई है।
जयपुर। राज्य सरकार के एक साल होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस ने भी प्रदेश में सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित पानी, बिजली और पुरानी सरकार की योजनाओं को बंद करने के मुद्दों पर प्रदेश में भजनलाल सरकार की घेराबंदी करेगी। प्रदेश कांग्रेस ने सरकार के एक साल उत्सव के दौरान आक्रामक रुख अपनाने की रणनीति बनाई है।
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा जल्द ही इस संबंध में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों और अग्रिम संगठनों को सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के निर्देश देंगे। सरकार के समारोह के जवाब में कांग्रेस सरकार की असफलताओं को जनता के सामने पेश करेगी। कांग्रेस के सभी नेता एक साल के कार्यकाल में सरकार के अभी तक जनहित से जुड़े कोई काम नहीं करने के मुद्दे उठाएंगे। प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस सरकार की असफलताओं के खिलाफ हल्ला बोल करेगी। कानून व्यवस्था से लेकर पानी, बिजली की समस्या, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को समीक्षा के नाम पर बंद करने, नए जिलों को कम करने की कवायद, स्कूलों को बंद करने के आरोप सहित कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
Comment List