रीट परीक्षा स्कैम : महिला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम 

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है

रीट परीक्षा स्कैम : महिला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम 

साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन बेंचवार्मर्स की चौथी सूत्रधार उमराई निवासी इमरती रमेश विश्नोई को अब गिरफ्तार किया है।

जोधपुर। पुलिस की साइक्लोनर टीम ने रीट पेपर स्कैम की एक वांटेड महिला को गिरफ्तार किया है। महिला अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह रीट परीक्षा 2021 स्कैम में शामिल होने के साथ वांछित चल रही थी। साइक्लोनर टीम की तरफ से अब तक 56 अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य तस्करी के किंगपिंग, पेपरलीक स्कैम के सरगनाओं और लम्बे समय से फरार कुख्यात अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। साइक्लोनर सैल के गठन के आठ महीने में अब तक 56 अपराधी पकड़े जा चुके है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन बेंचवार्मर्स की चौथी सूत्रधार उमराई निवासी इमरती रमेश विश्नोई को अब गिरफ्तार किया है। उस पर वर्ष 2021 के रीट परीक्षा स्कैम को लेकर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

दबिश देकर पकड़ा 
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इमरती के बारे में सूचना मिलने पर उसे बालेसर थाना क्षेत्र के बम्बोर गांव में साईक्लोनर टीम ने दबिश देकर पकड़ा। वह पिछले तीन साल से फरार चली आ रही थी। फर्जी तरीके से अध्यापक की नौकरी पाने का सपना देख रही इमरती फरारी अवधि में दर-दर भटकती खेतों में फसल काटने का काम भी कर रही थी। वह इससे पहले तीन बार दबिश में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही थी। लेकिन इस बार वह पुलिस के हाथ लग गई।

पूर्व में पकड़ी गई छम्मी विश्रोई से था संपर्क 
इमरती विश्रोई के बारे में पता लगा कि वह वृन्दावन में पुजारिन बनकर फरारी काट रही पेपर लीक स्कैम की मुख्य सूत्रधार छम्मी विश्नोई से करीबी षड्यन्त्रकारी सम्पर्क में थी। अब तक के अनुसंधान के अनुसार रीट परीक्षा में इमरती के पहले परीक्षा में अभ्यर्थी बनकर बैठने का ठेका छम्मी विश्नोई ने लिया था। छम्मी विश्रोई के पकड़े जाने पर इमरती से बारे सुराग हाथ लगे थे।

इमरती के दस्तावेज लगे हाथ 
रेंज आईजी विकास कुमार के अनुसार 2021 में की गयी पुलिस कार्रवाई में मौके से ही इमरती के दस्तावेज व परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद हुए थे। परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटो में कम्प्यूटर से छेडख़ानी की गई थी। फरारी अवधि में इमरती कल्याणपुर, जोधपुर, बम्बोर तो कभी अन्य रिश्तेदारों के यहां लगातार भागती ही रही।

Read More कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को ट्रेनिंग देकर बनाया जाएगा आक्रामक, भाजपा के खिलाफ किया जाएगा तैयार

बंबोर रहा खास ठिकाना 
पूछताछ में पता लगा कि इमरती का बम्बोर प्रिय ठिकाना रहा, क्योंकि यहां दूर से ही आने वाले को देखकर दौडक़र भाग जाया करती थी। हर बार पुलिस को देखकर पिछवाड़े से खिसक जाया करती थी।

Read More एजीटीएफ की सूचना पर पकड़ा 48 लाख का अफीम डोडा चूरा

पुलिस में ये रहे शामिल 
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल के नेतृत्व में गठित कर एसआई सरोज कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल राकेश, जोगाराम, रोहिताश, राकेश  एवं मनीष भी शामिल रहे।

Read More कागजों में आधुनिक, हकीकत में कचरा घर बना मोटर मार्केट

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, कई निजी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत राजस्थान दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, कई निजी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका 19 तारीख को जयपुर पहुंचकर सवाईमाधोपुर जाएंगी और 21 वह तक रणथंभौर में ही रुकेगी।...
अभेड़ा महल चमका, जीवंत हुआ राजसी वैभव
सात साल में मात्र 40 हजार घरों तक पहुंची पीएनजी
खाद्य सुरक्षा योजना: अधरझूल में 24 हजार आवेदकों की उम्मीदें
भाजपा ज्वॉइन करते ही आम आदमी पार्टी पर भड़के कैलाश गहलोत, बोले, दवाब में नहीं किया कोई काम
स्पीड ब्रेकर दे रहे जख्म, झटकों से डिस्क हो रही स्लिप
अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर प्रशंसकों से की मुलाकात, गिफ्ट्स पाकर खुशी से झूमे लोग