सिर्फ नाम की ही आदर्श ग्राम पंचायत है कनवास

बुनियादी सुविधाओं तक को तरस रहे लोग : हर जगह उखड़ी इंटरलॉकिंग, नालियां व सीसी सड़क हुई पूरी तरह जर्जर

सिर्फ नाम की ही आदर्श ग्राम पंचायत है कनवास

इन रास्तों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 कनवास। कनवास ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत घोषित हुए कई साल हो गए। लेकिन हकीकत यह है कि यह ग्राम पंचायत केवल नाम की ही आदर्श ग्राम पंचायत है। सरकार विकास का कितना ही ढोल पीटे, इस ग्राम पंचायत में लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार कनवास के मुख्य बाजार सहित विद्यालय, मंदिर व मस्जिद के रास्ते पर नालियों और इंटरलॉकिंग की जर्जर हालत लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। यह न केवल स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि यह स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इन रास्तों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। इंटरलॉकिंग उखड़ने से नालियों का गंदा पानी सड़क मार्ग पर बहता रहता है। जिससे विद्यालय में जाने वाले बच्चों, मंदिर व मस्जिद में पूजा व नमाज के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं सहित बाजार में जाने वाले लोगों के गंदे पानी व कीचड़ से कपड़े गंदे हो जाते हैं। 

स्कूटी चलाने लायक नहीं है रास्ता
दुपहिया स्कूटी वाहन चालकों ने बताया कि कनवास की किसी भी गली, मोहल्ले, बाजार का रास्ता स्कूटी चलाने लायक नहीं है। समाज सेवी राम सिंह पंवार ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। नालियों और इंटरलॉकिंग टाइल्स की मरम्मत और बदलने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा, स्वच्छता और रखरखाव के लिए नियमित अभियान चलाए जाने चाहिए। स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 

मंदिर जाते समय होती है परेशानी
स्थानीय निवासी बंसीलाल वर्मा ने बताया कि मैं जब रोज मंदिर जाता हूं तो पुरानी मिल के टंकी वाले रास्ते से पुराने बाजार होते हुए रास्ते में पूरणमल बैरवा, गोविंद राठौर के आगे की नाली पूरी तरह टूटी हुई है। इसी प्रकार पुराने बाजार की उखड़ी हुई इंटरलॉकिंग में पानी भरा रहता है। जैसे ही र्इंटों पर पैर रखते हैं तो पानी कपड़ों सहित मुंह पर आता है। बाहर से आने वाले अंजान राहगीर गंदगी का शिकार होते हैं। 

सीसी सड़क सहित नालियां पूरी तरह जर्जर
ग्रामीणों ने बताया कि कनवास के राठौर मोहल्ला, छोटा बाजार की इंटरलॉकिंग पूरी तरह खराब हो चुकी है। वहीं मैन बाजार, गणेश चौक, गणेश चबूतरा, माहेश्वरी समाज मंदिर के सामने, नंदलाल पंडित के आगे वाला रास्ता, टंकी मोहल्ला, वार्ड नंबर 6, धूलेट चौराहे से लेकर पुराने थाने वाले रास्ते, वहीद पठान के आगे वाली नाली, पुरानी पंचायत मेन बाजार वाली नाली, कर्णेश्वर महादेव के बड़े मंदिर के पीछे मैन रास्ते की सीसी सड़क सहित नालियां पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार स्वच्छता के लिए बड़े-बड़े अभियान चलाती है। लेकिन ग्राम पंचायत कनवास की उदासीनता की वजह से यह हालत देखने को मिल रहे है।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीजेपी ऑफिस, अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

इनका कहना
 ग्राम पंचायत की उदासीनता का खामियाजा स्थानीय निवासियों सहित बाहर से आने वालों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क से निकलना काफी दुष्कर है। यह ग्राम पंचायत केवल नाम की आदर्श ग्राम पंचायत है। 
-बंसीलाल, स्थानीय निवासी

Read More बड़े रेस्त्रां में बासी सब्जियां, नॉनवेज के साथ बना वेज और खराब हो चुका मांस 

 इस नाम की आदर्श ग्राम पंचायत में मात्र एक सर्किल सुभाष सर्किल है। ग्राम पंचायत कनवास की लापरवाही की वजह से इस एकमात्र सुभाष सर्किल पर भी सौंदर्य करण व साफ-सफाई का अभाव है। सर्किल और इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से साफ-सफाई नहीं हो रही है। और ना ही रोड लाइटें लगाई जा रही हैं। 
- कुशाल नामा, व्यापारी, सुभाष सर्किल निवासी 

Read More भांकरोटा अग्निकांड : गम्भीर घायल 1 और मरीज की मौत, अब तक 19 मरीजों की मौत

ग्राम पंचायत कनवास में सड़कों व नालियों की समस्या का ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। सुभाष सर्किल के चौराहे की समस्या का भी जल्दी से जल्दी समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।
-बिरधी लाल मेरोठा, सेक्रेटरी, ग्राम पंचायत कनवास 

ग्राम पंचायत सरपंच रीना खटीक से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही। लेकिन उन्होंने ना तो फोन रिसीव किया और ना ही व्हाट्सएप पर मैसेज का जवाब दिया। 

2023-24 की कार्य योजना में यह कार्य है कि नहीं इसको दिखाते हैं। बजट के आधार पर कार्य करवाया जाएगा। जनता से जुड़े हुए गंभीर समस्या को आज ही बजट देखकर हल करवाते हैं। 
-कुशलेश्वर सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सांगोद  

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
कई सिफारिशी कार्यकर्ता पदाधिकारी बन गए। सदस्य संख्या सीमित होने के कारण सक्रिय लोगों को शामिल नहीं कर पाने से...
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान
अभियान में 50 से अधिक गांवों के किसानों को किया जागरुक