20 विभागों के कार्यालयों को सचिवालय से बाहर शिफ्ट करने की कवायद, सरकार ने जेडीए को जमीन आवंटन के दिए निर्देश
करीब 130 करोड़ की लागत से अलग भवन का निर्माण होगा
शासन सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद अब 20 विभागों के कार्यालयों को सचिवालय से बाहर शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है
जयपुर। शासन सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद अब 20 विभागों के कार्यालयों को सचिवालय से बाहर शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें डीआईपीआर, राज्य निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग सहित कई शामिल है। इसके लिए सरकार ने जेडीए को जमीन आवंटन के निर्देश दिए हैं ताकि इन विभागों के लिए भवन का निर्माण किया जा सके। हालांकि पूर्व में भी डीआईपीआर के पुनरुद्धार के लिए बजट स्वीकृत किया गया था, भवन निर्माण सहित अन्य कार्य होने थे। इसके लिए जालुपुरा के दो क्वार्टर्स भी देखे गए थे। इसके साथ ही सचिवालय में नॉर्थ ब्लॉक के निर्माण का कार्य जारी है।
करीब 130 करोड़ की लागत से अलग भवन का निर्माण होगा। इसके दायरे में पंचायतीराज खंड से पूर्व तक के भवनों और कैंटींस का हिस्सा आएगा। सरकार के पत्र के बाद जेडीए ने सभी 18 जोनों को पत्र
Comment List