प्रदेश में स्मारकों-संग्रहालयों के टिकट के लिए खिड़की पर खड़े होने की जरूरत नहीं, मोबाइल ऐप से भी होंगे बुक
प्रदेश में पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी 33 स्मारकों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकट्स अब पर्यटक मोबाइल ऐप से भी ले सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से बुकराजमोनुमेंट्स के नाम से ऐप बनवाया गया है, जिसे पर्यटक गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
जयपुर। प्रदेश में पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी 33 स्मारकों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकट्स अब पर्यटक मोबाइल ऐप से भी ले सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से बुकराजमोनुमेंट्स के नाम से ऐप बनवाया गया है, जिसे पर्यटक गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि अब पर्यटक मोबाइल ऐप से भी स्मारकों-संग्रहालयों के टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उन्हें टिकट विंडो पर खड़े होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने पर पर्यटकों को मोबाइल पर मैसेज आएगा। साथ ही ई-मेल आइडी पर टिकट की पीडीएफ प्राप्त होगी।
Comment List