राम की नगरी की मुफ्त यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार

राम की नगरी की मुफ्त यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार

योगी का तंज : राम को गाली देने वालों को अब याद आ रही है अयोध्या

नई दिल्ली।  दिल्ली के राम भक्तों को केजरीवाल सरकार अयोध्या की मुफ्त यात्रा करायेगी और अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनती है तो प्रदेश के श्रद्धालुओं को भी राम की नगरी की मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।    आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रामलला के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह ऐलान किया। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल किया जायेगा। उन्होने इसके लिये बुधवार सुबह 11 बजे को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है जिसमें तीर्थस्थलों की सूची में अयोध्या को जोड़ा जायेगा जिसके बाद दिल्ली के लोग अयोध्या में अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन को आ सकेंगे।
 

केजरीवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार की सूची में अब तक जगन्नाथ पुरी,वैष्णवदेवी मंदिर, हरिद्वार,ऋषिकेश,रामेश्वरम शिरडी,द्वारका,मथुरा वृंदावन समेत अन्य तीर्थस्थल शामिल है। इन जगहों की निशुल्क यात्रा और रहने खाने का पूरा प्रबंध दिल्ली सरकार करती है। इस सूची में कल अयोध्या का नाम भी जुड़ जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो इस राज्य के लोगों को भी नि:शुल्क अयोध्या यात्रा की सुविधा दी जायेगी।

 इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ी और रामलला के मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ आप सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह थे। केजरीवाल सोमवार शाम यहां पहुंचे थे और सरयू आरती में हिस्सा लिया था।

राम को गाली देने वालों को अब याद आ रही है अयोध्या: योगी
अयोध्या की मुफ्त यात्रा के अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोरोनाकाल में उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को दिल्ली से भगाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनाव के समय भगवान राम और यूपी के लोग याद आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान 'आप' सरकार ने उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों को दिल्ली से भगाने का काम किया था। कोरोना काल में दिल्ली संभाल नहीं पाये। यूपी और बिहार के लोगों को भगा दिया गया और अब जब चुनाव पास आ रहा है तो इन्हे यूपी याद आ रहा है।

उन्होने कहा '' ये लोग पहले राम को गाली देने से भी नहीं चूकते थे मगर आज जब लग रहा है कि राम के बगैर नैया पार होने वाली नहीं है तो राम के दर्शन के लिये अयोध्या आ रहे हैं। अच्छी बात है, कम से कम राम के महत्व और अस्तित्व को इन्होने स्वीकार तो किया। अन्यथा विपक्षी दलों को कोई नेता ऐसा नहीं है जिन्होने छह दिसम्बर 1992 को स्वर्गीय बाबू जी (कल्याण ङ्क्षसह) को कोसा न हो। कठघरे में खड़ा न किया हो मगर उस समय भी पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे थे बाबूजी। उन्होने कहा था कि यदि कोई जिम्मेदारी तय होती है तो कल्याण ङ्क्षसह की होनी चाहिये और यह जिम्मेदारी कल्याण सिंह लेने को तैयार है।

इस बीच योगी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली मतलब सबको मुफ्त दवाई, बेहतर शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान। आज मैंने एलान किया कि दिल्ली के लोगों को कल से अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएंगे। फिर इसे यूपी में भी लागू करेंगे। इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी। योगीजी, इसमें आपको आपत्ति क्यों।

Post Comment

Comment List