सेना में 11 महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन
सुप्रीम कोर्ट की न्यायालय की अवमानना कार्रवाई की चेतावनी के बाद सेना महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन तक नौकरी का मौका देगी।
नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की न्यायालय की अवमानना कार्रवाई की चेतावनी के बाद सेना महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन तक नौकरी का मौका देगी। इससे पहले सेना ने 39 महिलाओं को अदालती आदेश पर स्थाई कमीशन का अवसर दिया था। अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता जनरल संजय जैन ने आश्वासन दिया कि 11 महिलाओं को सेना स्थाई कमीशन के लिए आवश्यक आदेश जारी करेगी।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान पीठ का आदेश नहीं मानने पर सेना पर अवमानना का दोषी करार देने का संकेत देते हुए कार्रवाई करने का संकेत दिया था। पीठ ने सुनवाई शुरू की, तो जैन ने महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने की जानकारी अदालत को दी। इससे पहले सर्वोच्च अदालत के आदेश पर सेना ने अपनी 39 महिला अधिकारियों को को स्थाई कमीशन दिया था। सेना की महिला अधिकारी नीतीशा एवं अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली अदालत ने सेना को आदेश दिया था कि वह योग्य महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन प्रदान करे।
Comment List