2025 का लेखा-जोखा : जख्म, जवाब और जीत के बीच बदलता देश
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ऐतिहासिक सैन्य जवाबी कार्रवाई
वर्ष 2025 में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किया। 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल व ड्रोन से ध्वस्त कर दिया। यह मिशन भारत की अदम्य सैन्य शक्ति का प्रतीक बना।
नई दिल्ली। जाते-जाते 2025 भारत के सामने ऐसा आईना रख गया, जिसमें दर्द की परछाइयां भी हैं और आत्मविश्वास की चमक भी। यह साल आतंकी हमलों, बड़े हादसों और जलवायु चेतावनियों के जख्म देकर गया, तो वहीं निर्णायक जवाबों, राष्ट्रीय संकल्प और ऐतिहासिक उपलब्धियों की जीत भी लिख गया। 2025 ने यह साफ कर दिया कि भारत केवल संकट झेलने वाला देश नहीं, बल्कि संकटों के बीच खड़ा होकर रास्ता बनाने वाला राष्ट्र है... हालांकि कुछ सवाल और चिंताएं अगले साल भी साथ बनी रहेंगी...
ऑपरेशन सिंदूर: सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई 2025 की रात को हुआ था, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था।
कब: 6-7 मई 2025 की रात (लगभग 1:05 से 1:30 बजे के बीच)।
क्यों: 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में, जिसमें कई भारतीय नागरिक मारे गए थे।
क्या किया: भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 आतंकवादी शिविरों और ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
उद्देश्य: सीमा पार आतंकवाद को खत्म करना और भारत की सैन्य क्षमता दिखाना।
नाम का मतलब: पहलगाम हमले में कई सुहागिनों के सिंदूर उजड़ने के कारण इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया, ताकि आतंकवादियों को जवाब दिया जा सके।

Comment List