कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल का एक और ऑडियो-चैट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जाने पूरा मामला
कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल की ऑडियो चैट वायरल
केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर दोबारा सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला से बातचीत का ऑडियो और व्हॉट्सएप चैट वायरल है, जिसमें प्रेग्नेंसी को लेकर विवाद सुनाई देता है। राहुल ने आरोपों को फर्जी बताते हुए साजिश करार दिया है।
केरल। केरल के पलक्कड़ कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर एक बार फिर से मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं। बता दें कि, इस बार उन पर सेक्सुआल मिसकंडक्ट के आरोप लगे है, जिसका एक नया ऑडियो क्लिप और व्हॉटसऐप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो क्लिप में राहुल और एक महिला के बीच हो रही बातचीत को सुना जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप में महिला अपनी प्रेग्नेंसी के पहले महीने में हुई मुश्किलों का जिक्र कर रही है, जिस पर विधायक राहुल उस महिला से बदतमीजी से बात कर रहे हैं और उसे हॉस्पिटल मेें जानें के लिए कह रहे हैं, जिसके बाद महिला कहती है कि, बच्चा भी तुमको ही चाहिए था मुझे नहीं।
वॉट्सएप चैट हुआ वायरल
सूत्रों के अनुसार, इस वायरल चैट में साफ लिखा हुआ है कि,'मैं तु्म्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं और मुझे हमारे प्यार की निशानी चाहिए' हालांकि, जब मीडिया ने राहुल ममकूटाथिल ने इन आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने इनसे इंकार कर दिया और कहा कि, ये मैरी आवाज नहीं है और ये सब मुझे बदनाम करने की विपक्ष की चाल है। इससे पहले भी राहुल पर अगस्त 2025 में एक मलयालम अभिनेत्री और एक राइटर के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था, जिसके बाद राहुल ने यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि, अगस्त में आरोप लगने के बाद राहुल को पार्टी की गतिविधियों से बाहर कर दिया गया था।

Comment List