भाजपा ने भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भोजपुरी फिल्मों के गायक, अभिनेता और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भोजपुरी फिल्मों के गायक, अभिनेता और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा के हस्ताक्षर से बुधवार को जारी पत्र में कहा गया है कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह कार्य दल विरोधी है। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और उन्होंने पार्टी अनुशासन के विरुद्ध काम किया है। इसलिए, उनके दल विरोधी कार्यो को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश से उन्हें दल से निष्कासित किया जाता है।

गौरतलब है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा राजग उम्मीदवार हैं। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और काराकाट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए। इस वजह से  काराकाट के मतदाताओं के बीच यह संदेश जा रहा था कि अभिनेता पवन सिंह को भाजपा का साथ मिल रहा है इससे मतदाता असमंजस में थे। काराकाट में सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होनी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान नंबर-वन, उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान नंबर-वन, उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई
राजस्थान ने यह दिखा दिया है कि यदि इच्छाशक्ति समर्पण और जनसहभागिता हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।...
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन : विक्रांत गुप्ता को जज नामित न्यायालय अजमेर पद पर लगाया
पहलगाम हमले से दुखी होकर शाहबुद्दीन बन गए श्यामलाल, दरगाह पर कव्वाली की जगह करवाया सुंदरकांड पाठ
दूध डेयरियों पर कार्रवाई : भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री जब्त
‘कुल : द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर रिलीज, राजसी बीकानेर की रहस्यमयी और भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित 
पहलगाम हमले का विरोध : आंतकियों का पूतला फूंका, पाक का झंडा जलाया
14 सेक्टर्स के माध्यम से तैयार हुआ रोडमैप : भजनलाल शर्मा