भगवान राम का नाम मिटाना चाहती है कांग्रेस: भाजपा

कांग्रेस ऐसे फैसलों से अपना ही मृत्युलेख लिख रही है

भगवान राम का नाम मिटाना चाहती है कांग्रेस: भाजपा

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, कर्नाटक में भगवान राम के संदर्भ को मिटाने का यह एक और प्रयास है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक के रामनगर जिले का नाम बदल बंगलुरु दक्षिण करने के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा है कि भगवान राम के संदर्भ को मिटाने का यह एक और प्रयास है। 

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, कर्नाटक में भगवान राम के संदर्भ को मिटाने का यह एक और प्रयास है। कांग्रेस ने पहले हलफनामे में भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था और तब से उनका (कांग्रेस) अपना अस्तित्व सवालों के घेरे में आ गया है। कांग्रेस ऐसे फैसलों से अपना ही मृत्युलेख लिख रही है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक अखबार की खबर को भी संलग्न किया है।  

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राज्य के रामनगर जिले का नाम बदलकर बंगलुरु दक्षिण करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर राज्य में सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा ने कहा है कि कि रामनगर का नाम बदलना दर्शाता है कि कांग्रेस को भगवान राम के नाम से ही नफरत है। पार्टी ने कहा है कि  सरकार अगर अपना फैसला वापस नहीं लेती है,  तो वह प्रदर्शन करेगी। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने घोषणा की है कि अगर राज्य में उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तो वह कांग्रेस सरकार का फैसला पलट देंगे। उल्लेखनीय है कि रामनगर राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का गृह जिला है। वह जिले के कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में पहली बार रामनगर का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

शशि थरूर ने की मोदी की अमेरिकी बैठक की प्रशंसा : ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले पहले नेता, इस बात की प्रतीक्षा कि मुलाकात में किन मुद्दों पर की चर्चा   शशि थरूर ने की मोदी की अमेरिकी बैठक की प्रशंसा : ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले पहले नेता, इस बात की प्रतीक्षा कि मुलाकात में किन मुद्दों पर की चर्चा  
अब हम सभी को इस बात की प्रतीक्षा हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों...
अंबेडकर पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन : पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में जमा करा सकते है आवेदन, अविनाश गहलोत ने दिए निर्देश 
भाजपा ने प्रोजेक्ट्स को अघोषित तरीके से रोका : दिव्यांग विश्वविद्यालय के काम को आगे बढ़ाएं, गहलोत ने सरकार से की मांग
फोन टैपिंग पर गहलोत को चर्चा का नैतिक अधिकार नहीं : जिन लोगों ने इस तरह के पाप किए, वो दूसरों की तरफ दृष्टि उठाकर देखें;  फोन टैपिंग पर बोले शेखावत
उचित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी, जल नमूनों की अधिक से अधिक जांच आवश्यक : सावंत
शराब तस्करी का सरगना 50 हजार का इनामी गिरफ्तार : पापों को धोने के लिए मंदिरों में की यात्राएं, स्कार्पियो से इतना लगाव कि पकड़े जाने पर स्कार्पियो में ही ले जाने की जताई इच्छा 
रेवड़ी बांटने के बजाय रोजगार मुहैया कराएं सरकार : सरकारी विभागों में 2 लाख पद पड़े हैं खाली, सैलजा ने कहा- रोजगार देकर युवाओं को भटकने से रोके सरकार