दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी यूपीएससी परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया

अतिरिक्त मौके के लिए कर रहे प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी यूपीएससी परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया

ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार में लगभग 70 अभ्यर्थी इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, और यह कहते हुए कि कोविड महामारी ने पिछले दो वर्षों में उनकी संभावनाओं को बाधित किया है वह यूपीएससी परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास देने की मांग कर रहे थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास देने की मांग को लेकर देर रात प्रदर्शन कर रहे करीब 40 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया। अभ्यार्थी यूपीएससी परीक्षा के लिए अतिरिक्त मौका और कोरोना का हवाला देते हुए उम्र की सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार में लगभग 70 अभ्यर्थी इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, और यह कहते हुए कि कोविड महामारी ने पिछले दो वर्षों में उनकी संभावनाओं को बाधित किया है वह यूपीएससी परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास देने की मांग कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यूपीएससी उम्मीदवारों का एक समूह मंगलवार शाम सात बजे बड़ा बाजार में बैनर और पोस्टर के साथ एकत्रित हुआ और ज्यादा प्रयासों को मंजूरी देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगा।

पुलिस ने कहा कि वह समूह वहां प्रदर्शन की अनुमति के लिए आवेदन किया था लेकिन इसके लिए मना कर दिया गया था। प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त होने के बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने और जगह खाली करने के लिए कहा लेकिन अभ्यार्थियों का समूह आक्रामक हो गया और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बार-बार शांत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने धरना और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। 

जिसके बाद स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से हटाया गया। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में 65 डीपी एक्ट के अंतर्गत लगभग 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
  

Read More मध्य प्रदेश में लड़ाकू विमान ‘मिराज-2000’ क्रैश : खेत में बिखरा मलबा, दोनों पायलट सुरक्षित

Post Comment

Comment List

Latest News

अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया...
भारतीयों के निर्वासन पर बोले खट्टर : अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, इस बार का तरीका ठीक नहीं
लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन हमला : सेना ने सीमा क्षेत्र में चलाया विस्फोट अभियान, 6 लोगों की मौत 
पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत, एक युवक की मौत, 2 घायल
बंगलादेश में हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत सरकार मौन, वैश्विक मंच पर अभी तक नहीं दिया कोई बयान : गहलोत
पंजाब में पुलिस ने बिछाया जाल : 10 अवैध देसी पिस्तौल के साथ नाबालिग गिरफ्तार, धंधे में लंबे समय से है लिप्त 
विकास में सभी की हो समान रूप से भागीदारी, हरिभाऊ बागडे ने किया आह्वान