दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
उड़ानें प्रभावित होने की बात कही है
दूसरे शहरों भी में घना कोहरा होने के कारण वहां से आने वाली और फिर वापसी की उड़ानें रद्द रही हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 27 उड़ानें रद्द रहीं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आज दिल्ली में कुछ समय के लिए दृश्यता कम होने से कैट-3 प्रक्रिया के तहत उड़ानों का संचालन किया गया। इसके कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली से प्रस्थान की 16 और आगमन की 11 उड़ानें रद्द रहीं।
दूसरे शहरों भी में घना कोहरा होने के कारण वहां से आने वाली और फिर वापसी की उड़ानें रद्द रही हैं। इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर रांची, पटना, गोरखपुर और वाराणसी में कोहरे के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी है। स्पाइसजेट ने इसके अलावा दरभंगा और अयोध्या में भी उड़ानें प्रभावित होने की बात कही है।

Comment List