अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाएंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु और प्रंशांत
दोनों की इस महीने के पहले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी
इसरो के सूत्रों ने बताया कि ऐसा नासा द्वारा मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एक्सिओम स्पेस इंक की सिफारिश पर किया गया है।
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने घोषणा की है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए आगामी भारत-अमेरिका मिशन के लिए चुना गया है। इसरो के सूत्रों ने बताया कि ऐसा नासा द्वारा मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एक्सिओम स्पेस इंक की सिफारिश पर किया गया है। दोनों की इस महीने के पहले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
साइंटिफिक रिसर्च और तकनीकों का परीक्षण करेंगे
शुभांशु और प्रशांत दोनों को अगस्त के पहले हफ्ते से अमेरिका में मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। स्पेस मिशन के दौरान चयनित गगनयात्री साइंटिफिक रिसर्च और तकनीकों का परीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे स्पेस में आउटरीच एक्टिविटी में भी शामिल होंगे।
शुभांशु के पास 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव
शुभांशु की उम्र 38 साल है। वे एक फाइटर पायलट और कॉम्बेट लीडर हैं। उन्होंने अब तक सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे विमानों को उड़ाया है। उनके पास 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है।
प्रशांत के पास 3000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव
कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर एक क्लास-ए के फ्लाइट ट्रैनर हैं। उनके पास 3000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। उन्होंने सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, हॉक, डोर्नियर एयरक्राफ्ट भी उड़ाए हैं।
Comment List