हिमाचल में तेज बारिश का दौर जारी : पानी के बहाव की चपेट में आए घर और रेस्टोरेंट, सड़कें भी क्षतिग्रस्त
अब नुकसान भी हो रहा
हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। इसके कारण अब नुकसान भी हो रहा है। पानी के तेज बहाव से घरों को नुकसान हो रहा है। तेज बहाव की चपेट में 3 घर आ गए। मनाली के बाहंग में एक रेस्टोरेंट और 4 दुकानें भी ब्यास नदी में बह गई। पानी बहते हुए हाईवे पर तक पहुंच गया है।
मनाली में नदी और नाले उफान पर चल रहे है। ब्यास नदी के तेज बहाव ने सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा कुल्लू में टोल प्लाजा पूरी तरह पानी में डूब गया है। मंडी की बात करें, तो यहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बालीचौकी में 2 बिल्डिंग गिर गई। कई जिलों में स्कूलों व कालेजों में छुट्टी कर दी गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List