रशिया में एम एस एम ई क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं- रजनीश गोयनका
14 नवम्बर को डेलीगेशन ले कर जाएँगे मास्को
एम एस एम ई के चेयरमैन रजनीश गोयनका इस पर विगत कई महीनो से कार्य कर रहे हैं व इसके लिए रशीयन दूतावास में भी कई मेटिंगे की हैं जहां से पूर्ण सहयोग का आश्वासन है।
नई दिल्ली। रशिया भारत के और अधिक प्रगाड़ होते संबंधो, रशिया यूक्रेन वार, विश्व व्यापार प्रतिबंध, भारत की बड़ती आर्थिक प्रतिष्ठा एवं चीन के गिरते ग्राफ़ से भारत के लघु एवं माध्यम उध्योग व व्यापार के लिए रशिया में आपार सम्भावनाओं का सृजन हो रहा है। एम एस एम ई के चेयरमैन रजनीश गोयनका इस पर विगत कई महीनो से कार्य कर रहे हैं व इसके लिए रशीयन दूतावास में भी कई मेटिंगे की हैं जहां से पूर्ण सहयोग का आश्वासन है।
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ट नेता व सेनीयर अडवोकेट अमिताभ सिन्हा भी शामिल हैं। मास्को में भारतीय दूतावास, रशिया दूतावास, बिज़नेस चेम्बर्ज़ एवं वहाँ के भारतीय व्यापारिक मित्रों के सहयोग से लगभग तीस बी2जी / बी2बी मीटिंग तय की गई हैं। भारत के कई कारपोरेट भी इस अभियान में भागीदारी व सहयोग कर रहे हैं।

Comment List