उचित समय पर उचित कदम उठाएगा इंडिया गठबंधन, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
45 दिन में मतदान के फुटेज डिलीट क्यों कर देता है आयोग
इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उस पर संवैधानिक जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उस पर संवैधानिक जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है।गठबंधन के नेताओं ने सोमवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आयोग मतदाता सूचियों के बारे में विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कराने की बजाय भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आयोग के कामकाज पर नजर रख रहे हैं और उचित समय पर उचित कदम उठाया जाएगा। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस से महुआ मोइत्रा, राजद से मनोज झा, आप से संजय सिंह, डीएमके से तिरुचि शिवा, शिवसेना (उद्धव गुट) अरविंद सावंत, सीपीआईएम से जान ब्रिटा ने आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया और उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाया।
गोगोई ने कहा कि चुनाव आयुक्त को समझना चाहिए कि आयोग में अधिकारी आएंगे और जाएंगे लेकिन उनके काम पर नजर रखी जा रही है और इस संबंध में उचित समय पर उचित कदम उठाया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग सवालों का जवाब देने की बजाय जिम्मेदारियों से भाग रहा है लेकिन सांसद उसकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और समय आने पर जरूरी करवाई को लेकर कदम भी उठाए जाएंगे।
45 दिन में मतदान के फुटेज डिलीट क्यों कर देता है आयोग
उन्होंने कहा कि आयोग राहुल गांधी तथा अन्य राजनीतिक दलो के नेताओं के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा है और उल्टे राजनीतिक दलों पर सवाल उठा रहा है। आयोग अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहा है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि वह 45 दिन में मतदान के फुटेज डिलीट क्यों कर देता है।

Comment List