9वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान का ऐतिहासिक परचम
राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान का दबदबा
भारत स्काउट गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान ने सर्वोच्च शील्ड, पताकाएं और ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रचा। 1703 सदस्यीय दल ने सभी 20 प्रतियोगिताओं में पहला स्थान पाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार जैन ने अवार्ड प्रदान किए।
लखनऊ। भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान ने इतिहास रचते हुए सर्वोच्च शील्ड, पताकाएं और ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार जैन ने राजस्थान दल को सर्वोच्च अवार्ड की शील्ड एवं पताकाएं प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान यूपी स्काउट अध्यक्ष महेंद्र सिंह, चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. केके खंडेलवाल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के निर्देशन में 1703 स्काउट गाइडों के दल ने सहभागिता कर अद्वितीय प्रदर्शन किया। राजस्थान ने स्काउट विभाग की नेशनल कमिश्नर स्काउट शील्ड, गाइड विभाग की नेशनल कमिश्नर गाइड शील्ड और ओवरऑल चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही जंबूरी की सभी 20 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। निरंजन आर्य ने पूरे दल को बधाई दी और सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत व अनुशासन को दिया।
राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन, दल नेता पूरण सिंह शेखावत, बन्नालाल, सुयश लोढ़ा व नीता शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर अवार्ड ग्रहण किए। अवार्ड प्राप्ति के दौरान 1703 स्काउट गाइडों ने पूरे स्टेडियम में राजस्थान की जय-जयकार से माहौल गुंजा दिया। जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा आए राजस्थान दल ने शनिवार को ही वापसी यात्रा शुरू की। सभी प्रतिभागियों को जंबूरी प्रमाण पत्र, साहसिक गतिविधि प्रमाण पत्र और अवार्ड प्रदान किए गए।

Comment List