जी.किशन रेड्डी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कांग्रेस के चुनावी वादों पर उठाए सवाल
तेलंगाना चुनावी गारंटियों के क्रियान्वयन पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर 2023 तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की गारंटियों के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार पर वादे भुलाकर नए विजन डॉक्यूमेंट पेश करने का आरोप लगाया और किसानों, महिलाओं व युवाओं से किए वादों पर जवाब मांगा।
हैदराबाद। कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें 2023 तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के दिये गये आश्वासनों के क्रियान्वयन पर सवाल उठाये गये हैं। पत्र में किशन रेड्डी ने हाल ही में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा प्रस्तुत 'तेलंगाना राइजिंग-2047 विजन डॉक्यूमेंट' का जिक्र किया और सोनिया गांधी द्वारा राज्य सरकार की दृष्टि एवं दो वर्ष के शासन की सराहना करने संबंघी मीडिया रिपोर्टों का उल्लेख किया।
उन्होंने इसका विरोधाभास कांग्रेस के घोषणा-पत्र 'अभयहस्तम' एवं चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से घोषित छह गारंटियों से जोड़ा, तथा पूछा कि क्या पार्टी नेतृत्व ने सत्ता में आने के बाद इनके क्रियान्वयन की समीक्षा की है। कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर चुनावी गारंटियों को दरकिनार कर विकास की नई दृष्टि पेश करने का इल्जाम लगाया।
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से किसानों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, छात्रों, दलितों, आदिवासियों एवं पिछड़े वर्गों से किये गये वादों पर स्पष्टता मांगी तथा चेतावनी दी कि अधूरे वादे भविष्य में जनता की नाराजगी को आमंत्रित कर सकते हैं।

Comment List