जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विकसित भारत युवा नेता संवाद में डॉ. जितेंद्र सिंह की पहल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात कर नवाचार, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका पर जोर दिया।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में भाग ले रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के एक दल के साथ मुलाकात की है। यह मुलाकात डॉ. सिंह के आवास पर रविवार रात एक गर्मजोशी भरे और अनौपचारिक माहौल में हुई, जहाँ उन्होंने प्रतिभागियों के लिए एक विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन किया। इस दल में जम्मू-कश्मीर के 52 और लद्दाख के 31 युवा शामिल हैं, जो युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित मेरा भारत राष्ट्रीय युवा महोत्सव 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026' में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली में हैं।
इस मुलाकात के दौरान डॉ. सिहं प्रतिभागियों से अलग-अलग मिले और उनकी पृष्ठभूमि, उम्मीदों और राष्ट्रीय स्तर के समारोह में उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने विकसित भारत चैलेंज ट्रैक के साथ-साथ सांस्कृतिक और नवाचार ट्रैक में उनकी भागीदारी पर चर्चा की और उन्हें राष्ट्रीय मंच का पूरा फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं की ऊर्जा नए भारत की बदलती कहानी को दिखाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के इस उत्साही ग्रुप ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से देश के दूसरे हिस्सों के अपने साथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जितेंद्र सिंह ने कहा, विकसित भारत का भविष्य उसके युवा नागरिकों की ऊर्जा, नवाचार और नेतृत्व पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा नेता संवाद सिर्फ एक समारोह नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्र निर्माण मंच है जहां विचार, रचनात्मकता और नेतृत्व एक साथ आते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए, डॉ. सिंह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना का एक नया प्रयोग है, जिसने युवाओं को भारत की विकास यात्रा में भागीदार बनाया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के युवा सिर्फ विकास के लाभार्थी नहीं हैं, बल्कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की भारत की यात्रा में सक्रिय हितधारक और सह-निर्माता हैं।
मंत्री ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे क्षेत्रों के युवा देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को देश भर के अपने साथियों के साथ जुडऩे, भारत की विविधता की सराहना करने और नवाचार और शासन से लेकर संस्कृति और सामाजिक विकास तक के क्षेत्रों में युवाओं के नेतृत्व वाले समाधान पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव भारत मंडपम में हो रहा है और 12 जनवरी को युवा प्रतिभागियों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत के साथ खत्म होगा। यह महोत्सव हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के लिए आयोजित किया जाता है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सिंह ने विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवा राष्ट्रीय मंच पर अपने क्षेत्रों का शानदार प्रतिनिधित्व करेंगे और सकारात्मक बदलाव के राजदूत बनकर लौटेंगे, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना और विकसित भारत के परिवर्तनकारी योजना को आगे बढ़ाएंगे।

Comment List