कर्मचारियों के वेतन लाभ बढ़ाने के लिए रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला और एसबीआई के बीच एमओयू
समझौता ज्ञापन 25 जुलाई से तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा
रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्मचारियों के वेतन लाभ बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
कपूरथला। रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्मचारियों के वेतन लाभ बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य एसबीआई में अपने वेतन खाते संचालित करने वाले आरसीएफ कर्मचारियों को उन्नत वेतन पैकेज लाभ देने के लिए सुविधाओं में वृद्धि करना है। इसके लिए बैंक अपनी किसी भी शाखा के माध्यम से वेतन पाने वाले आरसीएफ कर्मचारियों को सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने का दायित्व लेता है।
इसके लिए सभी आरसीएफ कर्मचारियों को अपने खातों का बैंकों में सत्यापन करवा के उन्हें रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित करवाना होगा। एमओयू पर हस्ताक्षर करने समय रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के महाप्रबंधक एस एस मिश्र, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी भूपेश्वर अत्री, बम शंकर मिश्रा उप महा प्रबंधक एसबीआई, हेमंत सुलानिया उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस रेलवे सैलरी पैकेज के तहत एसबीआई कई सुविधाएं प्रदान करेगा। जिनमें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, वायु दुर्घटना बीमा कवर, पारिवारिक बचत खाता एसबीआई रिश्ते सहित अन्य शामिल है। यह समझौता ज्ञापन 25 जुलाई से तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा।

Comment List