ऑनलाइन डिलीवरी वर्कर्स की हड़ताल : 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को बंद करने की मांग, प्रभावित हो सकती है सेवाएं
कस्टमर्स से सम्मानजनक व्यवहार मिले
दावा है कि एक लाख से ज्यादा वर्कर्स ऐप पर लॉगइन नहीं करेंगे। हड़ताल की वजह कम वेतन, खराब कामकाजी हालात और सुरक्षा की कमी बताई जा रही है। इससे नए साल की पार्टी की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।
नई दिल्ली। नए साल 2026 से पहले डिलीवरी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। स्विगी, जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत कई प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी वर्कर्स ने न्यू ईयर ईव पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियनों के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद सहित कई बड़े और टियर-2 शहरों में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
दावा है कि एक लाख से ज्यादा वर्कर्स ऐप पर लॉगइन नहीं करेंगे। हड़ताल की वजह कम वेतन, खराब कामकाजी हालात और सुरक्षा की कमी बताई जा रही है। इससे नए साल की पार्टी की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। वर्कर्स के अनुसार उनकी मांग है कि ट्रांसपेरेंट वेतन स्ट्रक्चर लागू कर 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को बंद किया जाए। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म और कस्टमर्स से सम्मानजनक व्यवहार मिले।

Comment List