पीएम मोदी आज असम को देंगे 7000 करोड़ की सौगात, एलिवेटेड कॉरिडोर की रखेंगे नींव, अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन, वन्यजीव और विकास का संगम
प्रधानमंत्री मोदी ने असम में ₹6,950 करोड़ के काजीरंगा कॉरिडोर का शिलान्यास किया और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
असम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में 6,950 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली एक बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। इसका मकसद राज्य में संपर्क को बेहतर बनाना और क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करना है।
86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर्यावरण के प्रति जागरूक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। इसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर होगा जो काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास सेक्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग 715 के मौजूदा 30 किलोमीटर लंबे हाईवे सेक्शन को दो से चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट नगांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा और ऊपरी असम, खासकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया को जोडऩे में काफी सुधार करेगा। एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करेगा। यह सड़क सुरक्षा को भी बढ़ाएगा, यात्रा का समय और दुर्घटना दर कम करेगा, और बढ़ते यात्री और माल ढुलाई यातायात को बेहतर बनायेगा।
शहरों में भीड़ कम करने, शहरी गतिशीलता में सुधार करने और स्थानीय निवासियों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस पहल के हिस्से के रूप में जाखलाबांधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और देश के उत्तरी हिस्सों के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे।

Comment List